Friday, May 7, 2021

NISER Recruitment 2021: साइंटिफिक ऑफिसर के6 पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

NISER Recruitment 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) ओडिशा ने साइंटिफिक ऑफिसर C & D के खाली पड़े 06 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इस पदोको पाने के इचिछुक है वे राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NISER) की आधिकारिक वेबसाइट niser.ac.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून 2021 निर्धारित की गई है।

Read More:- UCIL MO Recruitment 2021 मेडिकल ऑफिसर के 4 पदों पर सीधी भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 05 मई 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जून 2021
वैज्ञानिक अधिकारी C & D पद विवरण

साइंटिफिक ऑफिसर ‘डी’ (मेडिकल भौतिकी): 01 पद
साइंटिफिक ऑफिसर ‘डी’ (भौतिकी): 03 पद
साइंटिफिक ऑफिसर ‘सी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स): 01 पद
साइंटिफिक ऑफिसर ‘सी’ (मेडिकल भौतिकी): 01 पद

Read More: Indian Army JAG 2021 Recruitment: भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

पात्रता साइंटिफिक ऑफिसर सी और डी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
साइंटिफिक ऑफिसर ‘डी’ (मेडिकल भौतिकी): (फिजिक्स / मेडिकल फिजिक्स) के साथ पीएचडी इसके अलावा रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में डिप्लोमा।
आयु सीमा: 40 साल।
साइंटिफिक ऑफिसर ‘डी’ (भौतिकी): पीएचडी के साथ प्रायोगिक परमाणु या कण भौतिकी में एक वर्ष का अनुभव ।
आयु सीमा: 40 साल।
साइंटिफिक ऑफिसर ‘सी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स): बीई / बीटेक। इलेक्ट्रॉनिक्स या संचार इंजीनियरिंग में 04 साल का अनुभव आयु सीमा: 36 साल।
साइंटिफिक ऑफिसर ‘सी’ (मेडिकल भौतिकी): रेडियोलॉजी में M.Sc
आयु सीमा: 36 साल।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र व्यक्ति राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NISER) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। व्यक्तियों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून 2021 है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3erWxaZ

No comments:

Post a Comment