SSB Constable Admit Card 2020-21: सशस्त्र सीमा बल (SSB), गृह मंत्रालय की ओर से कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसकी आवेदन करने के अंतिम तारीख 29 अगस्त से 20 दिसंबर 2020 तक थी। इन रिक्त पदों पर आवेदन करने के बाद अब उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड का इंतजार हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एसएसबी को उम्मीद है कि मई के महीने में कांस्टेबल शारीरिक परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी। लेकिन इसी बीच तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी के केस को देखते हुए विभिन्न संगठनों ने अपनी लिखित परीक्षा / PET / PST / Medical को स्थगित कर दिया। इसलिए, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, एसएसबी अपनी वेबसाइट यानी ssbrectt.gov.in पर स्थिति सामान्य होने पर शारीरिक परीक्षा तिथि जारी करेगा। हालांकि, परीक्षा तिथि के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
Read More:- AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2021: 90 सीनियर रेजिडेंट पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें अप्लाई
एसएसबी शारीरिक परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसएसबी कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एसएसबी कांस्टेबल फिजिकल एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 2 या 3 सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे।
Read More:-WCL recruitment 2021: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में स्टाफ नर्स के 56 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
एसएसबी कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम के लिए उम्मीदवार को 6 चरणों से होकर गुजरना होगा। पहले चरण में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) होगा, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा, उसके बाद डॉक्यूमेंटेशन और स्किल टेस्ट होगा, फिर डिटेल मेडिकल एग्जाम और रिव्यू मेडिकल एग्जाम होगा और आखिरी चरण में उम्मीदवारों का चयन होगा।
एसएसबी कांस्टेबल पीईटी पीएसटी 2021
एसएसबी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट का आयोजन भोपाल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि जगहों पर किया जाएगा।
एसएसबी कांस्टेबल पीईटी 2021
पुरुष
24 मिनट में 4.8 किलोमीटर रेस
महिला
2.4 किलोमीटर की दौड़ 18 मिनट में
एसएसबी शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) 2021
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए जाना होगा। फिजिकल राउंड क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को 100 नंबर की लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें जनरल नॉलेज, मैथ्स, रीजनिंग और सामान्य हिन्दी / सामान्य इंगलिश से सवाल होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eKPPNq
No comments:
Post a Comment