Thursday, May 13, 2021

Indian Army Recruitment Rally 2021: 8वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए भारतीय सेना भर्ती रैली का नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें अप्लाई

Indian Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए अजमेर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए भर्ती सेना ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक पंजीकरण करवा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानि 14 मई से शरू हो गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। यहां रिक्रूटमेंट रैली सेक्शन में राज्य और जिले का चयन करके अधिसूचना डाउनलोड करनी होगी।

Click Here For Information

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 14 मई 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 27 जून 2021
रैली स्टार्ट होने की तिथि - 11 जुलाई 2021
रैली समाप्त होने की तिथि - 02 अगस्त 2021

Read More: 10वीं पास और आईटीआई डिप्लोमाधारी युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

सेना भर्ती रैली (Indian Army Recruitment 2021 Rally) 11 जुलाई से 02 अगस्त तक अजमेर जिले के स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि अजमेर के क़ायद विश्राम स्थली में यह रैली भर्ती आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए अजमेर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा और राजसमंद जिले के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पंजीकृत ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। यह भर्ती सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमेन के लिए आयोजित की जाएगी।

Read More: क्लर्क, पटवारी और शिक्षक सहित अन्य के हजारों पदों पर निकली नौकरियां, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

 

Indian Army Rally Bharti 2021 Schedule Rajasthan

 

प्रदेश के सभी पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई - Army Rally Bharti Ajmer
सेना रैली भर्ती में पूरे प्रदेश के अभ्यर्थी अतिरिक्त सैनिक क्लर्क/एसकेटी सैनिक एनए/एनए वैट सिपाही फार्मा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए शायद सेना ने लिया है कि पूरे प्रदेश के सभी सेना भर्ती कार्यालयों की भर्ती एक ही स्थल ओर अजमेर में कराई जाए। नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि दिया गया कार्यक्रम टेंटेटिव है, अगर कोरोना के चलते हालात सही नहीं रहे तो भर्ती की तिथि बढ़ाई जा सकती है।

Web Title: Sarkari result- Indian Army Rally Recruitment 2021 For Ajmer and 7 other district



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3y9GXbR

No comments:

Post a Comment