GPSC Civil Service Result 2021 Out: गुजरात लोक सेवा आयोग ( Gujarat public service commission ) ने प्रारंभिक परीक्षा गुजरात प्रशासनिक सेवा क्लास-1, गुजरात सिविल सेवा क्लास-1 और क्लास-2 और गुजरात राज्य नगर मुख्य अधिकारी सेवा कलास-2 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकन रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि जीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 21 मार्च 2021 को हुई थी।
GPSC सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2021
गुजरात लोक सेवा आयोग ( Gujarat public service commission ) द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में कुल 6152 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य पाए गए हैं। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अहमदाबाद/गांधीनगर केंद्र में 19, 21 और 23 जुलाई, 2021 को मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना आवश्यक है। सभी उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर वेब-लिंक पर अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर 31 मई 2021, चार बजे तक अपने प्राप्त अंकों को देख सकते हैं।
GPSC Civil Service Result 2021: कैसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार सबसे पहले जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं। होमपेज के बाएं कोने में दिए गए 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें। अंत तक स्क्रॉल करें। यहां पर पीटी / मेन्स परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें। 'पात्रता सूची (मुख्य) - 26/2020-21 मेन्स लिखित परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची - LECMWE-26-202021.pdf डाउनलोड करें।
Read More: PSSSB Upvaid Result 2021 Released: पीएसएसएसबी उपवेद का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक
Web Title: GPSC Civil Service Result 2021 Out
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oZSvtW
No comments:
Post a Comment