Tuesday, May 11, 2021

GPSC Final Key 2021 Released: गुजरात टैक्स इंस्पेक्टर फाइनल की जारी, यहां से करें चेक

GPSC Final Key 2021 Released: गुजरात लोक सेवा आयोग ( GPSC ) ने राज्य कर निरीक्षक ( State Tax Inspector ) की अंतिम कुंजी 2021 ( Final Key 2021 ) जारी कर दी है। साथ ही इसे जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट @ gpsc.gujarat.gov.in पर अपलोड कर दिया है। GPSC राज्य कर निरीक्षक 2021 प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार गुजरात लोक सेवा आयोग ( GPSC ) की आधिकारिक वेबसाइट @ gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर फाइनल की चेक कर सकते हैं।

Read More: IBPS PO/Clerk recruitment 2021: बैंक पीओ और क्लर्क की जून में निकलने वाली है वैकेंसी, पढ़ें डिटेल

07 मार्च 2021 को हुई थी राज्य कर निरीक्षक की परीक्षा

बता दें कि गुजरात लोक सेवा आयोग ( GPSC ) ने 07 मार्च 2021 को राज्य कर निरीक्षक वर्ग-3 के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। आयोग ने 09 मार्च 2021 को राज्य कर निरीक्षक पद के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी। साथ ही सभी से आपत्ति दर्ज कराने की अपील की थी। अब जीपीएससी ने राज्य कर निरीक्षक की अंतिम कुंजी जारी कर दी है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो राज्य कर निरीक्षक वर्ग 3 वित्त विभाग प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम उत्तर कुंजी की चेक कर सकते हैं।

Read More: Mail Motor Service Chennai Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल

जीपीएससी फाइनल की 2021: कैसे करें चेक

उम्मीदवार सबसे पहले जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट @ gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं। होम पेज पर एडवर्टाइजिंग डिटेल सेक्शन में जाएं। होम स्क्रीन पर दिए गए राज्य कर निरीक्षक वर्ग -3 कक्षा-3 वित्त विभाग अंतिम कुंजी (प्रारंभिक)- 109/2019-20-FAK-109-2019-20.pdf पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो खुलेगा जहां राज्य कर निरीक्षक के लिए GPSC फाइनल की 2021 की पीडीएफ मिलेगी। उसे डाउनलोड कर लें। साथ ही उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।

Read More: Telangana Medical Recruitment 2021: अरजेंट बेसिस पर 50 हजार डॉक्टरों के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

Web Title: GPSC State Tax Inspector Final Key 2021 Released



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hj4xNi

No comments:

Post a Comment