OSSC Provisional Result 2021 Out: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने आपूर्ति निरीक्षक-2017 पद के लिए अनंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो आपूर्ति निरीक्षक-2017 परीक्षा में शामिल हुए थे वे ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ( Odisha Staff Selection Commission ) की आधिकारिक वेबसाइट -ossc.gov.in/ पर जाकर OSSC Provisional Result 2021 चेक कर सकते हैं। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ( OSSC ) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 74 उम्मीदवारों को आपूर्ति निरीक्षक-2017 के लिए योग्य पाया गया है।
Read More: OSSSC Nursing Officer Result 2021: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां से करें चेक
दस्तावेज सत्यापन में शामिल हुए थे 187 उम्मीदवार
बता दें कि अनंतिम परिणाम 2021 ( OSSC Provisional Result 2021 ) घोषित करने से पहले ओएसएससी ने आपूर्ति निरीक्षक-2017 के लिए दस्तावेज सत्यापन दौर आयोजित किया था। आपूर्ति निरीक्षक-2017 के पद के लिए दस्तावेज सत्यापन दौर में कुल 187 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। ऐसे सभी उम्मीदवार जो आपूर्ति निरीक्षक-2017 के पद के लिए चयन प्रक्रिया के विभिन्न दौर में उपस्थित हुए वे ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अनंतिम परिणाम की जांच कर सकते हैं।
OSSC Provisional Result 2021 Out: प्रोविजनल रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड
इसके लिए उम्मीदवारों ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ( OSSC ) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ossc.gov.in पर सबसे पहले जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध आपूर्ति निरीक्षक-2017 के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिंक-सूची पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको ओएसएससी प्रोविजनल रिजल्ट 2021 की पीडीएफ मिल जाएगी। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें और इसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
Read More: NABCONS Recruitment 2021: सीनियर और जूनियर कंसलटेंट्स के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Web Title: OSSC Provisional Result 2021 Out
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ylpIEE
No comments:
Post a Comment