Monday, August 17, 2020

UPSC NDA NA 2020: जिन्हे रोल नंबर जारी नहीं हुआ, उन्हें भरना होगा TES 44 एप्लीकेशन फॉर्म

UPSC NDA NA Exam 2020 : भारतीय सेना के नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) कोर्सेस में प्रवेश के लिए परीक्षाएं 6 सितंबर को आयोजित होने जा रही हैं। संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। अब इनके संबंध में आयोग ने जरूरी नोटिस जारी किया है।

यूपीएससी द्वारा एनडीए व एनए की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाती है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पहली परीक्षा नहीं ली जा सकी। इसलिए कुछ समय पहले फैसला लिया गया था कि दोनों परीक्षाएं एक साथ 6 सितंबर को ही ली जाएंगी।

जरुरु सूचना
अब इन परीक्षाओं के संबंध में जरूरी नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 'जिन अभ्यर्थियों ने पहली परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था, लेकिन उन्हें अब तक रोल नंबर नहीं मिला है, उन्हें TES 44 एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।'

NDA 145 और NA 107 परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से TES-44 एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।

गौरतलब है कि इस बार ये परीक्षाएं एनडीए के 145वें और 146वें कोर्स, एनए के 107वें और 108वें कोर्स में एडमिशन के लिए ली जा रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kS2DCy

No comments:

Post a Comment