Thursday, August 13, 2020

9000 को मिलेगी जल्द सरकारी नौकरी, सरकार का बड़ा फैसला

नौकरी की बाट जोह रहे राज्य के द्वितीय श्रेणी युवाओं की नौकरी की राह आखिरकार खुल गई है। अब 9322 से अधिक चयनित शिक्षकों को जल्द सरकार द्वारा मंडल आवंटित किए जाएंगे।

विभाग का दावा है कि 17 अगस्त तक मंडल आवंटन पूरा कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने गुरुवार के अंक में बेरोजगारी की नौकरी की राह खुलने के संबंध में समाचार प्रकाशित किया था। गुरुवार को हाईकोर्ट में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के मामले में न्यायालय में सुनवाई हुई और भर्ती से स्थगन हट गया। शिक्षा विभाग की ओर से सबसे पहले चयनित अभ्यर्थियों को मंडल आवंटित कर काउंसलिंग होगी। वरीयता के आधार पर स्कूल आवंटित किए जाएंगे।

स्कूल खुलेंगे तब मिलेगा विद्यार्थियों का फायदा
अभी कोरोना की वजह से स्कूल में बच्चों को बुलाया नहीं जा रहा है। नौ हजार से अधिक द्वितीय श्रेणी के शिक्षक सरकारी स्कूलों में नियुक्त होने से विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XZr3R3

No comments:

Post a Comment