Thursday, August 20, 2020

FRI Recruitment 2020 : 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

FRI Recruitment 2020 : वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute Dehradun) ने पुस्तकालय सूचना सहायक (Library Information Assistant), तकनीकी सहायक (Technical Assistant), आशुलिपिक (Stenographer) और बहू कार्य कर्मी (Multi-Tasking Staff) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट fri.icfre.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 15 सितंबर, 2020 (शाम 5 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती विज्ञापन के अनुसार, कुल 107 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Forest Research Institute Recruitment 2020 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 107

Library Information Assistant - 1 Post

Technical Assistant - 62 Posts

Stenographer - 4 Posts

Multi-Tasking Staff - 40 Posts

 

नोट : आधिकारिक नोटिफिकेशन पढऩे के लिए यहां क्लिक करें

Forest Research Institute Recruitment 2020 : पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता :

-पुस्तकालय सूचना सहायक : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Library Science में बैचलर डिग्री हासिल कर रखी हो।

-तकनीकी सहायक : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस में बैचलर डिग्री

-आशुलिपिक : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर रखी हो। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ लें।

-बहू कार्य कर्मी (Multi-Tasking Staff) : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास कर रखी हो।

उम्र सीमा
-पुस्तकालय सूचना सहायक : 18 से 27 साल

-तकनीकी सहायक : 21 से 30 साल

-आशुलिपिक : 18 से 27 साल

-बहू कार्य कर्मी (Multi-Tasking Staff) : 18 से 27 साल

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/3g9N1GZ लॉग इन कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3heHoZn

No comments:

Post a Comment