APSC Recruitment 2020 : असम लोक सेवा आयोग (Assam Public Service Commission) (एपीएससी) (APSC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department) और सिंचाई विभाग के लिए सहायक अभियंता (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिक), जूनियर इंजीनियर
(सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिक) और सहायक अभियंता (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिक) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र 22 सितंबर, 2020 तक आयोग के कार्यालय समय के दौरान पहुंच जाने चाहिएं। एपीएससी भर्ती 2020 (APSC Recruitment 2020) के तहत कुल 637 पद भरे जाएंगे।
Assam Public Service Commission (APSC) Recruitment 2020 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 637 पद
पदों का नाम
-सहायक अभियंता (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिक) (सिंचाई विभाग) : 182
-जूनियर इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिक) (सिंचाई विभाग) : 368
-सहायक अभियंता (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिक) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department) : 87
APSC Recruitment 2020 : पात्रता मानदंड
-Assistant Engineer (Civil/Mechanical/Electrical) :
-शैक्षणिक योग्यता : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education) (एआईसीटीई)(AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग की संबंधित फील्ड में डिग्री हासिल कर रखी हो या उम्मीदवार ने इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) एसोसिएट मेंबरशिप एग्जामिनेशन की पार्ट ए और पार्ट बी पास कर रखी हो और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) से इस आशय का प्रमाण पत्र हासिल कर रखा हो। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्राप्त डिग्री स्वीकार्य नहीं होगी।
-उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 01 जनवरी, 2020 के अनुसार, 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-वेतन : असम सरकार के नियमों के तहत, चयनिक उम्मीदवारों को ग्रेड पे 12 हजार 700 रुपए और अन्य भत्तों के साथ 30 हजार से 1 लाख 10 हजार रुपए (क्कक्च-४) वेतन के रूप में दिए जाएंगे।
Junior Engineer (Civil/Mechanical/Electrical)
-शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार ने सरकार (SCTE) (स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल काउंसिल) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग अनुशासन में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पास कर रखा हो। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्राप्त डिप्लोमा स्वीकार्य नहीं होगा।
-उम्र सीमा : 01 जनवरी, 2020 के अनुसार, आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र 38 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
APSC Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
आवेदन फॉर्म को असम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.apsc.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसे लिफाफे पर बड़े अक्षरों में लिखें और आवेदन फॉर्म को इस पते पर भेज दें : Deputy Secretary, APSC, Jawaharnagar, Khanapara, Guwahati-781022.
नोट : अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढऩे के लिए यहां क्लिक करें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aMNZb5
No comments:
Post a Comment