NCHM JEE 2020 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की नई तिथि की घोषणा कर दी है। इस संबंध में एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार, एनसीएचएम जेईई 2020 का आयोजन अब 29 अगस्त, 2020 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट, nta.ac.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Click here for download notification
बता दें कि एनसीएचएम जेईई परीक्षा के माध्यम से हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश लिया जाता है। अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार, nchmjee.nta.nic.in पर लॉगइन कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा के संबंध में किसी प्रकार के अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, nta.ac.in पर नजर बनाए रखना चाहिए।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने प्रवेश परीक्षा के लिए पूर्व में ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी की है। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी किसी भी स्पष्टीकरण या जानकारी के लिए एजेंसी के नंबरों 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, अन्य विकल्प के तौर पर उम्मीदवार, एनसीएचएम जेईई की ईमेल आईडी, nchm@ntc.ac.in पर मेल करके भी अपनी समस्या का निदान पा सकते हैं।
गौरतलब है कि पूर्व में एनसीएचएम जेईई परीक्षा को दो बार स्थगित किया जा चुका है। पूर्व में प्रवेश परीक्षा के लिए 25 अप्रैल, 2020 की तिथि निर्धारित की गई थी। जिसे महामारी के कारण स्थगित कर 22 जून, 2020 को निर्धारित किया गया था। लेकिन, देश भर में कोरोना वायरस महामारी की भयावहता को देखते हुए इसे दोबारा स्थगित कर दिया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DZ4DIi
No comments:
Post a Comment