Friday, May 8, 2020

KPSC जूनियर सहायक भर्ती 2020: 1279 रिक्तियों के लिए जल्द ऐसे करें आवेदन

KPSC Junior Assistant recruitment 2020: कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने जूनियर असिस्टेंट / सेकंड डिवीजन असिस्टेंट (SDA) की भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जून, 2020 तक बढ़ा दी है।

यह भी पढ़े: पुलिस कांस्टेबल की निकली 2672 पदों पर बम्पर भर्ती, यहां जानें पूरा शेड्यूल

इच्छुक उम्मीदवार केपीएससी जूनियर सहायक / द्वितीय श्रेणी सहायक भर्ती के लिए केपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - kpsc.kar.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 2 जून, 2020 है।

यह भी पढ़े: UPPSC: इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा 2020 को किया स्थगित, जानें नया शेड्यूल

रिक्ति का विवरण

KPSC 1080 Jr असिस्टेंट / सेकंड डिवीजन असिस्टेंट (RPC) और 199 Jr असिस्टेंट / सेकंड डिविजन असिस्टेंट (HK) के रिक्त पदों को भरने के लिए इस भर्ती अभियान का संचालन कर रहा है।

यह भी पढ़े: WCL Recruitment 2020: तकनीशियन अपरेंटिस की 303 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू


रिक्ति का नाम नाम नहीं

जूनियर सहायक / द्वितीय श्रेणी सहायक (आरपीसी) 1080
जूनियर सहायक / द्वितीय श्रेणी सहायक (एचके) 199
कुल 1279

यह भी पढ़े: CIPET भर्ती 2020: अधिकारी, सहायक और विभिन्न पदों के लिए निकली भर्तिया, जल्द करें आवेदन

योग्यता

जो आवेदक केपीएससी जूनियर सहायक / द्वितीय श्रेणी सहायक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास 12 वीं पास, डिप्लोमा और आईटीआई होना चाहिए।

यह भी पढ़े: एनआईसी वैज्ञानिक भर्ती 2020: आवेदन जमा करवाने की तिथि बढ़ी, यहां करें विवरण की जांच

आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क
सामान्य उम्मीदवार 635 रुपए
OBC (2A / 2B / 3A और 3B) 335 रु
भूतपूर्व सैनिक 85 रुपए
SC / ST / Cat-1 / PH के लिए कोई शुल्क नहीं

उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: डीएमई भर्ती 2020: 235 विशेषज्ञ पद के लिए ऑनलाइन करें आवेदन


केपीएससी जूनियर सहायक भर्ती: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया 09.03.2020 से शुरू
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 01.06.2020
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 02.06.2020



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2A56aul

No comments:

Post a Comment