Friday, May 22, 2020

आईआईटी में रजिस्ट्रार समेत कई पदों पर आज से शुरू होगी भर्तियां

बेरोजगारों के अच्छी खबर है। आईआईटी गोवा में विभिन्न पदों पर 9 वैकेंसी निकालीं गई हैं। रिक्तियों में रजिस्ट्रार, जूनियर सुपरिटेंडेंट, जूनियर सुपरिटेंडेंट (राजभाषा प्रकोष्ठ/हिन्दी सेल), जूनियर असिस्टेंट, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर और टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (केमिस्ट्री) के पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन 22 मई शाम साढ़े 5 बजे से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitgoa.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का ब्योरा
1. जूनियर सुपरिटेंडेंट : 1 पद
वेतनमान - लेवल 14 (144200-218200)
अधिकतम आयु सीमा - 55 वर्ष

2. जूनियर सुपरिटेंडेंट - 1 पद
वेतनमान - लेवल 6 (35400 – 112400)
अधिकतम आयु सीमा - 32 वर्ष

3. जूनियर सुपरिटेंडेंट (राजभाषा प्रकोष्ठ/हिन्दी सेल)- 1 पद
वेतनमान - लेवल 6 (35400 – 112400)
अधिकतम आयु सीमा - 32 वर्ष

4. जूनियर असिस्टेंट - 6 पद
वेतनमान - लेवल 3 (21700 – 69100)
अधिकतम आयु सीमा - 27 वर्ष

5. सुपरिटेंडिंग इंजीनियर - 1
वेतनमान - लेवल 12 (78800-209200)
अधिकतम आयु सीमा - 27 वर्ष

6. टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (केमिस्ट्री) - 1 पद
वेतनमान - लेवल 6 (35400 – 112400)
अधिकतम आयु सीमा - 32 वर्ष

योग्यता
जूनियर असिस्टेंट पद के लिए किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। अन्य पदों की योग्यता के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन फीस
ग्रुप ए पदों के लिए 500 रुपये, ग्रुप बी पदों के लिए 200 रुपये और ग्रुप सी पदों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

पूरा नोटिफिकेशन देखने व आवेदन के लिए यहां क्लिक करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bSs818

No comments:

Post a Comment