Friday, May 1, 2020

Army Rally Bharti 2020 : 8वीं पास के लिए सेना में नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

भारतीय सेना में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। इस बार इस आर्मी रैली का आयोजन जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में किया जा रहा है। आवेदन भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर किया जा सकता है।

योग्यता
अलग-अलग पोस्ट के अनुसार इसके लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट
आवेदन शुरू हो चुका है, आप आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई है।

आयु सीमा
आवेदन का जन्म 1 अक्टूबर 1997 के बाद और 1 अप्रैल 2003 (दोनो तारीखें शामिल) से पहले होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया
आवेदकों को रैली के दौरान फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसमें पुलअप, 9 फीट खाई को पार करना, जिग जैग बैलेंस बनाना आदि होगा। ध्यान रहे कि रैली का आयोजन समुद्र तल से 5000 फीट की ऊंचाई पर होगा। इसके अलावा रैली की साइट पर ही फिजिकल मेजरमेंट भी होगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले आवेदकों को आगे लिखित परीक्षा के लिए वेन्यू पर ही ऐडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।


आवेदकों के लिए रैली का आयोजन
सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को 27 मई को बुलाया जाएगा। रैली में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कराना जरूरी है। रैली 27 मई से शुरू होकर 5 जून 2020 तक आयोजित की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KMKXHX

No comments:

Post a Comment