Wednesday, June 27, 2018

line attendant के पद पर भू-विस्थापितों के लिए निकली भर्ती, करें आवेदन

Cspdcl Line Attendant recruitment 2018, छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ( Cspdcl ) ने लाइन अटेंडेंट के 77 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड ( cspgcl ) की परियोजनाअाें के लिए अधिग्रहित भूमि के भू-स्वामी के विस्थापित परिवार के नामांकित उम्मीदवाराें से संविदा के आधार पर, कार्य करने के इच्छुक उम्मीदवाराें से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन भर कर छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के कार्यालयों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा कराएं। आवेदन तथा अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

cspdcl line attendant recruitment 2018 की विज्ञप्ति के अनुसार परिचारक लार्इन ( line attendant ) के रिक्त पदाें पर उम्मीदवाराें की भर्ती संविदा के आधार की जाएगी। पहली बार में नियुक्ति तीन साल के लिए की जाएगी। जिसे उम्मीदवार की कार्य कुशलता, दक्षता एवं उपयुक्तता के आधार पर एक बार में एक साल के लिए बढ़ाते हुए नवीनीकरण किया जा सकेगा। नियुक्ति अधिकतम 10 साल के लिए होगी। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (cspdcl) में रिक्त पदाें का विवरणः

लाइन अटेंडेंट ( line attendant ) - 77 पद

 

वेतनमान:

line attendant के पद पर चयनित उम्मीदवार को 8,505 — 9,051 रूपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।

 

cspdcl line attendant के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल/ छत्तीसगढ़ राज्य अाेपन स्कूल / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) / माध्यमिक शिक्षा परिषद ( ICSE ) अथवा अन्य समकक्ष मंडल/ बोर्ड से कक्षा दसवीं ( 10वीं ) उत्तीर्ण।

 

आयु सीमाः
18 से 35 साल आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्कः निशुल्क


Cspdcl recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथिः 07 जुलाई 2018, शाम 5.00 बजे तक।

 

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी ( CSPC ) में लाइन अटेंडेंट के पदाें पर चयन प्रक्रियाः
- दस्तावेत परीक्षण में सफल उम्मीदवाराें का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण में सफल रहे उम्मीदवाराें की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी।


- शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवाराें की कक्षा दसवीं में प्राप्त कुल अंकाें के प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची में से छत्तीसगढ़ शासन के संभागिय आरक्षण रोस्टर के अनुसार विज्ञापित पदाें की पूर्ति की जाएगी।

- अंक प्रतिशत की गणन दशमलव के बाद दो अकाें तक की जाएगी। चयन प्रक्रिया संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी ( CSPC ) में line attendant के पदाें पर कैसे करें आवेदनः

लार्इन परिचारक ( line attendant ) पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप छत्तीसगढ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ( cspdcl ) की वेबसाइट http://www.cspc.co.in/ पर उपलब्ध है। अथवा आवेदन पत्र जनरेशन कंपनी के निम्नलिखित कार्यालय से बिना किसी शुल्क के प्राप्त किया जा सकता हैः-

- मुख्य अभियंता ( उत्पादन ) मडवा, तेंदूभाठा 2X500 मेगावाट, छत्तीसगढ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड जांजगीर चांपा।

- कार्यपालक निदेशक ( उत्पादन ) डीएसपीएम,टीपीएस छत्तीसगढ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड काेरबा पूर्व।

- मुख्य अभियंता ( उत्पादन ) मडवा, एचटीपीएस, छत्तीसगढ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड कोरबा पश्चिम।

उम्मीदवार काे अपना भरा हुआ आवेदन उपरोक्त कार्यालयों पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा करना होगा। आवेदन की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

 

Cspdcl line attendant recruitment 2018ः

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में लाइन अटेंडेंट के 77 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2txMlG9

एम्प्लॉई भी लेना सीखें रिस्क, यहां पढ़ें टिप्स

कंपनियों को अपने एम्प्लॉइज को रिस्क लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कइयों का मानना है कि अगर एम्प्लॉइज रिस्क नहीं ले रहे हैं तो शायद वे पूरी शक्ति के साथ काम नहीं कर रहे हैं। जानते हैं कि कंपनी का मैनेजर किस तरह से अपने एम्प्लॉइज को रिस्क लेने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।

उदाहरण पेश करे
आमतौर पर इनोवेटिव आउटकम्स के लिए मैनेजर्स को रिस्की डिसीजन लेने ही पड़ते हैं। टीम मेंबर्स को इसमें शामिल करना चाहिए। अगर वर्कप्लेस पर मैनेजर खुद रिस्क लेगा तो उसकी टीम के सदस्य भी रिस्क लेने के लिए प्रेरित होंगे। बतौर मैनेजर रिस्क लेने की प्रक्रिया सबको समझाएं।

रिजेक्शन का सामना करें
विशेषज्ञों के मुताबिक टीम लीडर को किसी भी आइडिया को रिजेक्ट करने के बारे में स्पष्ट बताना चाहिए। अगर मैनेजर किसी आइडिया को मना करना चाहता है तो उसे दो पेज की थिसीस में समझाना चाहिए कि आखिर वह आइडिया खराब किस तरह से है। इस तरह टीम मेंबर बात को समझ पाएंगे।

विचारों के प्रति खुलापन
अगर आप अपने टीम मेंबर्स के दिए गए सुझावों के लिए हां करते हैं तो इससे प्रयोगों को बढ़ावा मिलेगा और कंपनी का एक खास कल्चर विकसित होगा। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग कहते हैं कि सबसे बड़ी रिस्क है- कोई रिस्क न लेना। इसलिए अपने जीवन में रिस्क लेना शुरू करें।

सही प्लेटफॉर्म चुनें
आपको कंपनी में एम्प्लॉइज के नए इनीशिएटिव्स के लिए एक फॉर्मल प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहिए। इससे एम्प्लॉइज में नए विचारों के प्रति आत्मविश्वास पैदा होता है। यह प्लेटफॉर्म ऐसा होना चाहिए, जहां हर एम्प्लॉई अपने मन की बात को खुलकर सामने रख सके। इस प्लेटफॉर्म पर बॉस-जूनियर का कल्चर मौजूद नहीं होना चाहिए, बल्कि आइडियाज को महत्व मिलना चाहिए।

प्रोएक्टिव बनें
मैनेजर को माइक्रो मैनेजमेंट से बचना चाहिए। एम्प्लॉइज को हर चीज के बारे में बताने से बचना चाहिए। उन्हें खुद निर्णय लेने की इजाजत देनी चाहिए। उनके लिए गए निर्णयों को बार-बार चेक न करते रहें। मैनेजर्स को टीम को एक्सपेरिमेंट करने की छूट देनी चाहिए। कंपनी में सही फीडबैक का कल्चर भी विकसित करना चाहिए। इससे रिस्क लेने वाले एम्प्लॉइज को मोटिवेशन मिलता है और वे लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर पाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tyf4dZ

इस कदम से खुद को स्थापित कर सकते हैं एक ब्रांड के रूप में

सोशल मीडिया से आप खुद को एक ब्रांड के रूप में स्थापित कर सकते हैं। इसके लिए सही प्लेटफॉर्म की जरुरत है। लोगों की देखा-देखी सोशल नेटवर्क का चयन नहीं करें। जानते हैं सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल के बारे में।

सही नेटवर्क का चुनाव
आपको लोगों की देखा-देखी सोशल नेटवर्क का चयन नहीं करना चाहिए। अपनी जरूरत के हिसाब से नेटवर्क का चुनाव करना चाहिए। हो सकता है कि फेसबुक के बजाय आप ट्विटर पर अपनी बात को अच्छी तरह से टारगेट आडियंस तक पहुंचा सकें। इंटरनेट पर ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स भी मौजूद हैं, जिनका खास टारगेट ऑडियंस होता है। इन पर गौर करके आपको सही नेटवर्क का चयन करना चाहिए।

सही कंटेंट का चयन करें
अगर आप सोशल मीडिया पर उपयोगी कंटेंट डालते हैं तो इससे लोगों के बीच में आपकी विश्वसनीयता बढ़ती है। आपको कंटेंट का चयन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। किसी को परेशान करने वाला कंटेंट नहीं डालना चाहिए। अगर लगता है कि किसी कंटेंट को देखकर एम्प्लॉयर भड़क सकता है, तो ऐसे कंटेंट को डालने से बचना चाहिए। किसी विषय विशेष पर लगातार कंटेंट डालना सही रहता है।

आडियंस को जानें
अगर आप सोशल मीडिया पर खुद को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहते हैं तो आपको अपनी आडियंस को जानने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आप अपनी आडियंस की रुचियों और पसंद-नापसंद के बारे में जान जाएंगे तो आप सही कंटेंट डाल सकते हैं। आपको समय-समय पर आडियंस की राय भी लेनी चाहिए। वे जो बातें कह रहे हैं, उन्हें ध्यान से सुनें। अगर आपको यही पता नहीं है कि आडियंस क्या चाहती है, तो आप गलत निर्णय ले सकते हैं। इसलिए प्रत्यक्ष रूप से भी आडियंस के संपर्क में रहने की कोशिश करें और रुचियों को जानने की कोशिश करें।

ज्यादा शेयर प्राप्त करें
अगर आप रोचक कंटेंट शेयर करेंगे तो लोग उस कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे। यह आपके पेज के लिए फायदेमंद होगा। इससे आपको ऑनलाइन जगत में प्रसिद्ध होने लगेंगे। अगर आपकी नॉलेज किसी खास विषय में है, तो ट्रेंड्स शेयर कर एंगेजमेंट बढ़ाएं और उस विषय पर चर्चा करवाने की कोशिश करें। सोशल मीडिया पर कोई भी कंटेंट डालने से पहले आपको गहरी रिसर्च करनी चाहिए। अगर बिना रिसर्च के कंटेंट डालेंगे तो बाद में लोग आपके ऊपर पर सवालिया निशान भी लगा सकते हैं। इससे ऑनलाइन छवि पर गलत असर पड़ता है।

मानवीय स्टोरीज को दें महत्व
सोशल मीडिया पर वे पेज और लोग ज्यादा पसंद किए जाते हैं, जो मानवीय कहानियों को रोचक तरीके से पेश करते हैं। आपको भी अपनी बात को नाटकीय रूप से पेश करना चाहिए। आपकी बातें ऐसी होनी चाहिए, जिनसे लोगों का भला हो सके। अगर सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादास्पद कंटेंट डालेंगे तो आपका ही नुकसान होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yNblOG

CSPC job Alert - 10वीं पास युवाआें के लिए 1600 पदाें पर निकली बंपर भर्ती

Cspdcl Line Attendant recruitment 2018, छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ( Cspdcl ) ने लाइन अटेंडेंट के 1600 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.cspc.co.in/ के माध्यम से 27 जून 2018 से 26 जुलार्इ 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

cspdcl line attendant recruitment 2018 की विज्ञप्ति के अनुसार परिचारक लार्इन ( line attendant ) के रिक्त पदाें पर उम्मीदवाराें की भर्ती संविदा के आधार की जाएगी। पहली बार में नियुक्ति तीन साल के लिए की जाएगी। जिसे उम्मीदवार की कार्य कुशलता, दक्षता एवं उपयुक्तता के आधार पर एक बार में एक साल के लिए बढ़ाते हुए नवीनीकरण किया जा सकेगा। नियुक्ति अधिकतम 10 साल के लिए होगी। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (cspdcl) में रिक्त पदाें का विवरणः
पदनाम व कुल पद:
लाइन अटेंडेंट ( line attendant ) - 1600 पद

क्षेत्रवार पदों का विवरणः
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-राजनांदगांव- 1112 पद
जगदलपुर - 201 पद
अंबिकापुर - 187 पद
रायपुर- 100 पद


वेतनमान:

line attendant के पद पर चयनित उम्मीदवार को 8,505 — 9,051 रूपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।

 

cspdcl line attendant के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल/ छत्तीसगढ़ राज्य अाेपन स्कूल / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) / माध्यमिक शिक्षा परिषद ( ICSE ) अथवा अन्य समकक्ष मंडल/ बोर्ड से कक्षा दसवीं ( 10वीं ) उत्तीर्ण।

 

आयु सीमाः
18 से 35 साल आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्कः
अनारक्षित व अाेबीसी उम्मीदवार: 150 रूपए।
आरक्षित श्रेणी उम्मीदवारः 100 रूपए।
- उम्मीदवार द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआर्इ या उपलब्ध कराए गए अन्य डिजिटल माध्यम से आॅनलाइन आवेदन करने के दौरान किया जाएगा। आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।


Cspdcl recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथिः 26 जुलाई 2018, शाम 5.00 बजे तक।

 

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी ( CSPC ) में लाइन अटेंडेंट के पदाें पर चयन प्रक्रियाः
- लाइन अटेंडेंट के पदाें के लिए प्राप्त आॅनलाइन आवेदन पत्राें के अनुसार उम्मीदवाराें के कक्षा दसवीं में प्राप्त कुल अंकाें के प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

- मरिट सूची में से विज्ञापित पदाें की प्रवर्गवार संख्या के तीन गुना उम्मीदवाराें के दस्तावेजाें के परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

- दस्तावेत परीक्षण में सफल उम्मीदवाराें का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण में सफल रहे उम्मीदवाराें की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी।


- शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवाराें की कक्षा दसवीं में प्राप्त कुल अंकाें के प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची में से छत्तीसगढ़ शासन के संभागिय आरक्षण रोस्टर के अनुसार विज्ञापित पदाें की पूर्ति की जाएगी।

- अंक प्रतिशत की गणन दशमलव के बाद दो अकाें तक की जाएगी। चयन प्रक्रिया संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी ( CSPC ) में line attendant के पदाें पर कैसे करें आवेदनः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार परिचारक लार्इन ( line attendant ) के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ( cspdcl ) की वेबसाइट http://www.cspc.co.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन केवल आॅनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

 

Cspdcl line attendant recruitment 2018ः

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में लाइन अटेंडेंट के 1600 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tOAHGj

गूगल को चाहिए 8000 पत्रकार, यहां से करें तुरंत आवेदन

गूगल में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। भारत में गूगल न्यूज में फेक न्यूज पर रोक लगाने के लिए गूगल खोजी पत्रकारों की फौज खड़ी करने जा रहा है। इसके लिए गूगल ने Google News Initiative के तहत 8000 पत्रकारों को ट्रेनिंग देने के लिए आवेदन मांगे है। ये आवेदन Google द्वारा भारत में शुरू किए गए training network के लिए मांगे गए हैं। इस ट्रेनिंग में पत्रकारों को misinformation के खिलाफ जागरूकता तथा फेक न्यूज को पकड़ने के लिए बनाए नए टूल्स का ज्ञान देने के लिए कराई जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत अंग्रेजी और 6 अन्य भारतीय भाषाओं के लिए 8000 journalists को ट्रेनिंग दी जाएगी।

 

 

200 पत्रकारों का चयन
इस ट्रेनिंग के बाद गूगल की ओर से फेक न्यूज चेक करने के लिए पूरे भारत से 200 पत्रकार सलेक्ट करके उनका नेटवर्क बनाया जाएगा। यह ट्रेनिंग 5 दिनों तक चलेगी जिसमें सफल रहने वाले पत्रकारों का चयन किया जाएगा।


इन भाषाओं के लिए होगी ट्रेनिंग
गूगल की ये ट्रेनिंग workshops English, Hindi, Tamil, Telugu, Bengali, Marathi और Kannada में आयोजित की जाएंगी।


ट्रेनिंग में सीखने को मिलेंगी ये चीजें
गूगल की ट्रेनिंग में First Draft, Storyful, AltNews, BoomLive,Factchecker.in और DataLeads के एक्सपर्ट्स द्वारा गूगल न्यूज में fact-checking, online verification और digital hygiene आदि बताए जाएंगे। इस ट्रेनिंग के तुरंत बाद गूगल की ओर 200 trainers पत्रकार सलेक्ट किए जाएंगे। इसके बाद अगले साल तक इनकी संख्या 8000 तक की जाएगी। इसी के साथ ही गूगल के पास दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेनिंग सेंटर भी बन जाएगा।


गूगल की ट्रेनिंग के लिए कोई पत्रकार अथवा पत्रकारिता के प्रोफेसर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ट्रेनिंग rolling basis दी जाएगी। Google-certified trainer की ट्रेनिंग के लिए तीन राउंड इस प्रकार होंगे—

Round 1: Deadline is July 5 for the first English train-the-trainer boot camp, which will be held in Gurugram from July 30-August 3

Round 2: Deadline is July 15 for trainers in Hindi, Kannada and Tamil and English

Round 3: Deadline is September 15 for trainers in Telugu, Marathi and Bengali and English


यहां से करें आवेदन
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdU_Vh_2remaB-UcBFaTEy1PlkXXxjnJLLGXYdx2s3jiCiiWQ/viewform

 


ट्रेनिंग का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए यूआरएल पर क्लिक करके देखें—
https://india.googleblog.com/2018/06/introducing-google-news-initiative.html



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tyTaqY

Cspc recruitment : दसवीं पास युवाआें के लिए 1112 पदाें पर निकली भर्ती, करें आवेदन

Cspdcl line attendant for Raipur, Bilaspur, Durg-Rajnandgaon Area recruitment 2018, छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ( Cspdcl ) ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-राजनांदगांव क्षेत्र के लिए लाइन अटेंडेंट के 1112 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.cspc.co.in/ के माध्यम से 27 जून 2018 से 26 जुलार्इ 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Cspdcl Line Attendant recruitment 2018 की विज्ञप्ति के अनुसार परिचारक लार्इन ( line attendant ) के रिक्त पदाें पर उम्मीदवाराें की भर्ती संविदा के आधार की जाएगी। पहली बार में नियुक्ति तीन साल के लिए की जाएगी। जिसे उम्मीदवार की कार्य कुशलता, दक्षता एवं उपयुक्तता के आधार पर एक बार में एक साल के लिए बढ़ाते हुए नवीनीकरण किया जा सकेगा। नियुक्ति अधिकतम 10 साल के लिए होगी। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (cspdcl) में रिक्त पदाें का विवरणः

लाइन अटेंडेंट ( line attendant ) - 1112 पद

 

वेतनमान:

line attendant के पद पर चयनित उम्मीदवार को 8,505 — 9,051 रूपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।

 

cspdcl line attendant के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल/ छत्तीसगढ़ राज्य अाेपन स्कूल / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) / माध्यमिक शिक्षा परिषद ( ICSE ) अथवा अन्य समकक्ष मंडल/ बोर्ड से कक्षा दसवीं ( 10वीं ) उत्तीर्ण।

 

आयु सीमाः
18 से 35 साल आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्कः
अनारक्षित व अाेबीसी उम्मीदवार: 150 रूपए।
आरक्षित श्रेणी उम्मीदवारः 100 रूपए।
- उम्मीदवार द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआर्इ या उपलब्ध कराए गए अन्य डिजिटल माध्यम से आॅनलाइन आवेदन करने के दौरान किया जाएगा। आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।


Cspdcl recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथिः 26 जुलाई 2018, शाम 5.00 बजे तक।

 

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी ( CSPC ) में लाइन अटेंडेंट के पदाें पर चयन प्रक्रियाः
- लाइन अटेंडेंट के पदाें के लिए प्राप्त आॅनलाइन आवेदन पत्राें के अनुसार उम्मीदवाराें के कक्षा दसवीं में प्राप्त कुल अंकाें के प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

- मरिट सूची में से विज्ञापित पदाें की प्रवर्गवार संख्या के तीन गुना उम्मीदवाराें के दस्तावेजाें के परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

- दस्तावेत परीक्षण में सफल उम्मीदवाराें का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण में सफल रहे उम्मीदवाराें की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी।


- शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवाराें की कक्षा दसवीं में प्राप्त कुल अंकाें के प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची में से छत्तीसगढ़ शासन के संभागिय आरक्षण रोस्टर के अनुसार विज्ञापित पदाें की पूर्ति की जाएगी।

- अंक प्रतिशत की गणन दशमलव के बाद दो अकाें तक की जाएगी। चयन प्रक्रिया संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी ( CSPC ) में line attendant के पदाें पर कैसे करें आवेदनः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार परिचारक लार्इन ( line attendant ) के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ( cspdcl ) की वेबसाइट http://www.cspc.co.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन केवल आॅनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

 

 

Cspdcl line attendant Raipur , Bilaspur, Durg-Rajnandgaon Area recruitment 2018ः

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-राजनांदगांव क्षेत्र के लिए लाइन अटेंडेंट के 1112 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tzTu8G

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड लाइन अटेंडेंट के 201 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Cspdcl line attendant jagdalpur recruitment 2018, छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ( Cspdcl ) ने जगदलपुर क्षेत्र के लिए लाइन अटेंडेंट के 201 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.cspc.co.in/ के माध्यम से 27 जून 2018 से 26 जुलार्इ 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Cspdcl Line Attendant recruitment 2018 की विज्ञप्ति के अनुसार परिचारक लार्इन ( line attendant ) के रिक्त पदाें पर उम्मीदवाराें की भर्ती संविदा के आधार की जाएगी। पहली बार में नियुक्ति तीन साल के लिए की जाएगी। जिसे उम्मीदवार की कार्य कुशलता, दक्षता एवं उपयुक्तता के आधार पर एक बार में एक साल के लिए बढ़ाते हुए नवीनीकरण किया जा सकेगा। नियुक्ति अधिकतम 10 साल के लिए होगी। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (cspdcl) में रिक्त पदाें का विवरणः

लाइन अटेंडेंट ( line attendant ) - 201 पद

 

वेतनमान:

line attendant के पद पर चयनित उम्मीदवार को 8,505 — 9,051 रूपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।

 

cspdcl line attendant के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल/ छत्तीसगढ़ राज्य अाेपन स्कूल / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) / माध्यमिक शिक्षा परिषद ( ICSE ) अथवा अन्य समकक्ष मंडल/ बोर्ड से कक्षा दसवीं ( 10वीं ) उत्तीर्ण।

 

आयु सीमाः
18 से 35 साल आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्कः
अनारक्षित व अाेबीसी उम्मीदवार: 150 रूपए।
आरक्षित श्रेणी उम्मीदवारः 100 रूपए।
- उम्मीदवार द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआर्इ या उपलब्ध कराए गए अन्य डिजिटल माध्यम से आॅनलाइन आवेदन करने के दौरान किया जाएगा। आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।


Cspdcl recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथिः 26 जुलाई 2018, शाम 5.00 बजे तक।

 

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी ( CSPC ) में लाइन अटेंडेंट के पदाें पर चयन प्रक्रियाः
- लाइन अटेंडेंट के पदाें के लिए प्राप्त आॅनलाइन आवेदन पत्राें के अनुसार उम्मीदवाराें के कक्षा दसवीं में प्राप्त कुल अंकाें के प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

- मरिट सूची में से विज्ञापित पदाें की प्रवर्गवार संख्या के तीन गुना उम्मीदवाराें के दस्तावेजाें के परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

- दस्तावेत परीक्षण में सफल उम्मीदवाराें का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण में सफल रहे उम्मीदवाराें की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी।


- शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवाराें की कक्षा दसवीं में प्राप्त कुल अंकाें के प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची में से छत्तीसगढ़ शासन के संभागिय आरक्षण रोस्टर के अनुसार विज्ञापित पदाें की पूर्ति की जाएगी।

- अंक प्रतिशत की गणन दशमलव के बाद दो अकाें तक की जाएगी। चयन प्रक्रिया संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।


छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी ( CSPC ) में line attendant के पदाें पर कैसे करें आवेदनः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार परिचारक लार्इन ( line attendant ) के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ( cspdcl ) की वेबसाइट http://www.cspc.co.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन केवल आॅनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

 

Cspdcl line attendant Jagdalpur recruitment 2018ः

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में जगदलपुर क्षेत्र के लिए लाइन अटेंडेंट के 201 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N2J2Ph