Wednesday, May 3, 2023

UPPSC PCS 2023: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

UPPSC PCS 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आज यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स (PCS Prelims) एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिए है। जो कैंडिडेट्स यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के लिए एग्जाम देने वाले हैं, वे यूपीपीएससी (UPPSC) की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic के माध्यम से प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 14 मई, 2023 को राज्य भर में दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी इसके अलावा दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। बता दे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा राज्य भर के 51 जिलों में आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की इस भर्ती के लिए 06 अप्रैल, 2023 तक आवेदन हुए थे।

 

14 मई को होगा एग्जाम

UPPSC) पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 14 मई, 2023 को राज्य भर में दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी इसके अलावा दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से, यूपीपीएससी का लक्ष्य संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवाओं के लिए लगभग 173 रिक्तियों को भरना है। पंजीकरण प्रक्रिया 3 मार्च को शुरू हुई थी और 6 अप्रैल, 2023 को समाप्त हुई थी।

यह भी पढ़ें- Military Village: अनोखा है ये गांव यहां हर घर से एक सैनिक, अब सेना ने दी इस गांव को ये सौगात

 
up_psc_a.jpg


यूपीपीएससी PCS प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड ?

1. यूपीपीएससी PCS की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
2. यहां यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।
3. अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
5. अब एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
6. आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hxbOmC2

No comments:

Post a Comment