Tuesday, May 30, 2023

JE Recruitment 2023: जूनियर इंजीनियर के 9000 से अधिक पदों पर भर्ती, यहां करें अप्लाई

BTSC JE Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी जूनियर इंजीनियर बनाना चाहते है तो आपके लिए अच्छा मौका है। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 9230 जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए ऑनलाइन आवेदन इन 21 जून, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है। कैंडिडेट्स का सलेक्शन होने के बाद जेई सिविल, पीबी -2, 9,300 से 34,800 रुपये महीना और 4,600 का ग्रेड पे (वेतन मैट्रिक्स लेवल 07) के अनुसार वेतन मिलेगा।

 

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट ?

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर इंजीनियर के पदों पर 21 जून 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता ?

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से सिविल ट्रेड में डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। आपको सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षिक योग्यता की डिटेल के लिए फुल नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन शुल्क कितना है ?

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी व एसटी श्रेणी को 150 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी, जबकि अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये निर्धारित की गई है।

चयन होने के बाद वेतन ?

कैंडिडेट्स का सलेक्शन होने के बाद जेई सिविल, पीबी -2, 9,300 से 34,800 रुपये महीना और 4,600 का ग्रेड पे (वेतन मैट्रिक्स लेवल 07) के अनुसार वेतन मिलेगा।

यह भी पढ़ें- ISRO Recruitment 2023: इसरो में करियर बनाने का सुनहरा मौका

 
bi_ti.jpg


BTSC, जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें- PNB Recruitment 2023: पंजाब नेशनल बैंक में सैकड़ों पदों पर भर्ती, अभी करें अप्लाई

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Z3oHASC

No comments:

Post a Comment