Wednesday, May 10, 2023

SSC CHSL 2023: एसएससी CHSL भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 1600 पदों पर होगी भर्ती

SSC CHSL 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से CHSL भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें कुल 1600 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून, 2023 तक है। परीक्षा के लिए पंजीकृत होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 10 से 15 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं। कंबाइंड हायर सेकेंडरी (SSC CHSL) लेवल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 09 मई, 2023 से जारी है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से इस भर्ती के जरिए ग्रुप सी पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों के लिए अवर मंडल लिपिक/कनिष्ठ सचिवालय सहायक, और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर होगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1600 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

एसएससी CHSL भर्ती के लिए आयु-सीमा ?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से CHSL भर्ती 2023 के अनुसार कैंडिडेट्स की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही ऊपरी आयु सीमा में उम्मीदवारों को भारत सरकार के मौजूदा नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।

एसएससी CHSL आवेदन की योग्यता ?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से CHSL भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो 12वीं पास हैं। इसके लिए ये वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे जो 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं या फिर दे चुके हैं।

एसएससी CHSL फॉर्म में करेक्शन ?

जारी किये गए नोटिस के अनुसार कैंडिडेट्स 14 जून से 15 जून 2023 तक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र और फीस भुगतान में हुई किसी भी गलती को सुधारने का एक मौका देगा। इस दौरान कैंडिडेट्स करेक्शन कर सकेंगे।

एसएससी CHSL भर्ती 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न ?

सीएचएसएल चयन प्रक्रिया के टियर 1 में 200 अंकों की सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) देनी होती है जिसमें 100 प्रश्न करने होते हैं। हर सही आंसर के लिए 2 अंक मिलते हैं और हर गलत आंसर के लिए 0.5 काटे जाते हैं। सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा क़्वालिफ़ाइ करने वाले उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न 2023 (SSC CHSL Exam Pattern 2023) के अनुसार, टियर 3 को अब टियर 2 के साथ मिला दिया गया है।

यह भी पढ़ें- IAF Agniveer Exam: अग्निवीर IAF परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी

 
ss_das.jpg


एसएससी CHSL भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें- CBSE Result 2023: सीबीएसई रिजल्ट के लिए, डेट व टाइम का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lSWKCet

No comments:

Post a Comment