Wednesday, May 17, 2023

BSSC Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर के सैकड़ों पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

Stenographer Recruitment 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर और स्टेनो इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc। com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए 14 जून 2023 तक का समय दिया गया है। बीएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 में आवेदन करना चाहते हैं वे मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हों। कैंडिडेट्स को ऑनलाइन फीस जनरल कैटेगरी, ओबीसी और EWS के उम्मीदवारों को 540 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, SC-ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को 135 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान, आईटीआई सर्टिफिकेट/पॉलिटेक्निक डिप्लोमा/80 वर्ड शॉर्टहैंड जैसी योग्यताएं निर्धारित हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि ये सभी योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित हैं।

 

एप्लीकेशन फीस

बिहार एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन फीस जनरल कैटेगरी, ओबीसी और EWS के उम्मीदवारों को 540 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, SC-ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को 135 रुपये फीस के तौर पर ऑनलाइन जमा करने होंगे।

कुल पदों की संख्या ?

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर के 232 पदों को भरा जायेगा।

लास्ट डेट और आवश्यक योग्यता ?

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर और स्टेनो इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए 14 जून 2023 तक का समय दिया गया है। आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हों। इसके अलावा हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान, आईटीआई सर्टिफिकेट आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी एग्जाम 2023 की एग्जाम डेट में हुआ बदलाव, यहां देखें डिटेल्स

 
bs_sat.jpg


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1। आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाएं।
2। इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3। आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4। इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5। आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6। अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7। आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xscpRiY

No comments:

Post a Comment