Monday, April 19, 2021

Sarkari Naukri: 8वीं पास युवाओं के लिए कार्यालय सहायक और स्वीपर सहित अन्य पदों पर निकली बंपर पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Sarkari Naukri: ग्रैजुएट और आठवीं पास युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। मद्रास हाईकोर्ट ने कार्यालय सहायक, कॉपिस्ट अटेंडर, चौकीदार, स्वीपर,वाटरमैन, सेनेटरी कार्यकर्ता और अन्य 3557 पदों पर भर्ती निकाली है। Madras High Court Recruitment 2021 8वीं पास योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ा अवसर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव और अन्य विवरण मद्रास हाईर्कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/2LCWDyi. पर जाकर हासिल कर सकते हैं।

केवल ऑनलाइन आवेदन ही होंगे मान्य

3557 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती तमिलनाडु बेसिक सर्विस के लिए विशेष नियमों के वर्ग-IV के तहत होगी। उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर होगा। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन https://ift.tt/2LCWDyi के माध्यम से भेज सकते हैं। किसी भी अन्य मोड में भेेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Read More : Rajasthan Police constable DV 2021: पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी, यहां से करें चेक

महत्वपूर्ण तिथियां:

अधिसूचना जारी करने की तारीख: 18 अप्रैल 2021।

पंजीकरण की अंतिम तिथि, पंजीकरण शुल्क का भुगतान, ऑनलाइन आवेदन जमा करने और परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए: 6 जून 2021।

Madras High Court Recruitment 2021

कार्यालय सहायक - 1911

चौकीदार - 496

रात्रि पहरेदार - 185

रात्रि का चौकीदार सह मसालची - 108

मेहतर - 189

मसालची - 485

स्वच्छता कार्यकर्ता - 110 है

गार्डनर - 02

नकलची अटेंडर - 03

वाटरमैन एंड वॉटरवूमन - 01

कार्यालय सह पूर्णकालिक चौकीदार - 01

चौकीदार सह मसालची 15

स्वीपर कम क्लीनर - 01

मेहतर / स्वीपर - 07

Read More : Sports Authority of India Recruitment 2021: कोच के सैकड़ों पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार 8 वींपास होना चाहिए और साइकिल की सवारी करने में सक्षम होना चाहिए। उसे तमिल भाषा पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा अधिकतम 30 साल, एमबीसी, डीसी/बीसीएम/बीसी के लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष और एससी/एसटी और विधवा के लिए 18 से 35 वर्ष है।

Read More : PNB Sweeper Recruitment 2021: पंजाब नेशनल बैंक में स्वीपर के पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, आज ही करें अप्लाई

कैसें करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/2LCWDyi पर जाना होगा। उसके बाद तमिलनाडु में अधीनस्थ न्यायालयों में विभिन्न पदों के लिए पंजीकरण, लॉगिन और आवेदन ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करें। अधीनस्थ न्यायालयों में विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना कॉलम के तहत आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें, पर क्लिक करें। उस न्यायिक जिले का चयन करें जहां के लिए आप खुद को पंजीकृत कराना चाहते हैं। लॉगिन करने के बाद जरूरी जानकारी और दस्तावेज भी अपलोड करें। साथ ही प्रिंट की एक कॉपी अपने पास रख लें।

Read More : Governent initiatives: मजदूरों को एमएमएमई से जोड़ने के लिए 2 पोर्टल लॉन्च, कामगारों को नौकरी ढूंढने में मिलेगी मदद

Web Title: Sarkari Naukri Madras High Court Recruitment 2021 notification



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uZ61zS

No comments:

Post a Comment