Friday, April 23, 2021

KSP Constable Recruitment 2021: 10वीं, 12वीं, पास वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

KSP Constable Recruitment 2021: सरकारी नौकरी (govt jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। कर्नाटक राज्य में पुलिस विभाग (KSP Constable Recruitment 2021)ने कॉन्स्टेबल (सिविल) पदों के लिए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार इस पद को पाने के इच्छुक हैं, तो वे आज से ही इन पदों पर आवेदन करना शुरू कर दें। आवेदन करने की प्रक्रिया 23 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 31 मई 2021 तक चलेगी। सभी उम्मीदवारों को पदों पर आवेदन करने से पहले सभी निर्देशों को पढ़ने की सलाह दी जाती है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कांस्टेबल (सिविल) के लगभग 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Read More:- Sarkari Job: बिहार सिपाही चालक भर्ती की पीईटी तारीख जारी, यहां से करें चेक

 

 

KSP Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 23 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 31 मई 2021

केएसपी कांस्टेबल भर्ती 2021 पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता: 10 वीं, 12 वीं या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

Read More:- RITES Apprentice 2021: अपरेंटिस के लिए 146 रिक्त पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

रिक्ति का विवरण पद का नाम

रिक्त पदों की संख्या

NO.

Division

No. Of. Vacancies
1 Bangalore (Nagara)

1500
2. Hubli – Dharward 200
3. Mangalore 155
4. Belgavi 150
5. Bangalore (District) 135
6. Tumkur 126
7. Chikbalapur 110
8. Ramanagara 130
9. Mysore (District) 115
10. Chamarajnagar 65
11. Hassan 105
12. Kodagu 55
13. Mandya 145
14. Shimogga 180
15. Chitradurga 70
16. Dakshina Kannada Mangalore 75
17. Udupi 90
18. Uttarakannada 130
19. Chikkamagaluru 57
20. Belagavi 78
21. Gadag 79
22. Railways Bangalore 70
  Total 4000

केएसपी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 आयु सीमा -

18 से 25 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

Read More:- Govt jobs2021: भारतीय सेना के डेंटल कोर में निकली भर्ती, 18 मई तक ऐसे करें आवेदन

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
सिविल कांस्टेबल उम्मीदवार ने क्लास 12 पास कर रखी हो
सीएआर/डीएआर कांस्टेबल इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने क्लास 10 पास कर रखी हो।
केएसपी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार 23 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sHUSC8

No comments:

Post a Comment