Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 : राजस्थान पुलिस से जुड़कर सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 के लिए चल रही चयन प्रक्रिया को लेकर मेवाड़ भील कोर ( MBC ) के शॉटलिस्टेड आवेदकों के लिए अहम नोटिस जारी हुआ है। राजस्थान पुलिस के ताजा नोटिस के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती 2019 के तहत एमबीसी खेरवाड़ा में अंतिम रूप से चयनित हुए अभ्यर्थियों के मेडिकल टेस्ट और बॉयोमेट्रिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है।
4 मई को डूंगरपुर गवर्नमेंट हॉस्पिटल पहुंचें शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार
राजस्थान पुलिस की ओर से जारी नोटिस में एमबीसी के सफल आवेदकों को निर्देश दिया गया है कि वे बॉयोमेट्रिक मिलान कराने के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए तीन पासपोर्ट साइज की नवीनतम फोटो लेकर चार मई 2021 को सुबह 6 बजे स्व श्री हरिदेव जोशी राजकीय सामान्य चिकित्सालय डूंगरपुर के परिसर में पहुंचे। योग्य आवेदक इस बारे में डिटेल जानकारी आज यानि 30 अप्रैल को जारी नोटिस राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं। राजस्थान पुलिस के नोटिस में इस बात का भी जिक्र है कि यहां आने वाले उम्मीदवार कारेना वायरस को लेकर जारी हुई केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स का पालन करने के साथ ही कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट जो कि 72 घंटे पूर्व की हो आवश्यक रूप से अपने साथ लेकर आएं। यदि किसी अभ्यर्थी कि कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो एक आवेदन पत्र के साथ रिपोर्ट को ई मेल आईडी co.mbckhw@gmail.com पर भेज दें।
Read More : Government jobs: हजारों पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई
वेरिफिकेशन के लिए मूल दस्तावेज लेकर आएं साथ
शॉर्टलिस्टेड जिन उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य अभी तक नहीं हुआ है वे अपने मूल दस्तावेजों के साथ कार्यलय में पहुंचें। अगर कोई चयनित उम्मीदवार तय समय पर उपस्थित नहीं होता है तो मान लिया जाएगा कि वह राजस्थान पुलिस सेवा में भर्ती नहीं होना चाहता है। साथ ही उक्त उम्मीदवार का नाम सूची से अलग कर कार्यवाही की जाएगी। सफल अभ्यर्थी मेडिकल टेस्ट से संबंधित जरूरी जानकारी राजस्थान सिपाही भर्ती पुलिस एमबीसी के अभ्यर्थी कार्यालय के फोन नंबर 02907-260368 पर संपर्क कर हासिल कर सकते हैं।
Read More: Government jobs: ग्रैजुएट युवाओं के लिए निकली हजारों भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई
Web Title: rajasthan police constable recruitment 2019 notice issued for mbc candidates
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vzHX6O
No comments:
Post a Comment