Friday, March 12, 2021

RRVPN सहित इन विभागों में निकली सैंकड़ों भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट पर्सोनल ऑफिसर, जूनियर लीगल ऑफिसर, जूनियर अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट/ कमर्शल असिस्टेंट-2 के 1295 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। नौकरी पाने के इच्छुक आवेदक 22 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्या है योग्यता
राजस्थान की राज्य पावर कंपनियों के इन विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं जिनकी जानकारी अभ्यर्थी वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ले सकते हैं। इसके साथ ही, आवेदकों के लिए आयु सीमा भी तय की गई हैं जिसके अनुसार 1 जनवरी 2022 को योग्य आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, उनकी अधिकतम उम्र 40 वर्ष या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन
आवेदक वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 1200 रुपए की आवेदन फीस जमा करवानी होगी। एससी/ एसटी/ बीसी/ एमबीसी/ पीडब्ल्यूबीडी (पीएच) और जनरल/ इडब्ल्यूएस वर्ग के जिन अभ्यर्थियों की पारिवारिक सालाना आय 2.50 लाख रुपए से कम है, को 1000 रुपए की फीस देनी होगी।

कैसे होगा चयन
इन पदों के लिए योग्य आवेदकों का चयन कंप्यूटर बेस्ड कॉमन लिखित प्रतियोगी परीक्षा के जरिए किया जाएगा। सभी पदों के लिए यह परीक्षा दो भागों में आयोजित करवाई जाएगी। इस परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों से मल्टीपल चॉइस ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के बाद कोई इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।

वर्तमान में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RRVPN) सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों तथा विभागों में भी जॉब्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है। जानिए इन सभी की संक्षिप्त डिटेल्स

बैंक ऑफ इंडिया
पद- फैकल्टी आदि
पद संख्या- कुल 05 पद
अंतिम तिथि- 22 मार्च, 2021
www.bankofindia.co.in/

यूपीएससी
पद- इकोनॉमिक ऑफिसर आदि
पद संख्या- कुल 89 पद
अंतिम तिथि- 18 मार्च, 2021
www.upsc.gov.in/

महानदी कोल फील्ड्स लि.
पद- रेवेन्यू इंस्पेक्टर आदि
पद संख्या- कुल 06 पद
अंतिम तिथि- 30 मार्च, 2021
https://www.mahanadicoal.in/

एफएसआई
पद- टेक्नीकल एसोसिएट्स
पद संख्या- कुल 44 पद
अंतिम तिथि- 19 मार्च, 2021
https://fsi.nic.in/

एनएमडीसी लिमिटेड
पद- जूनियर ऑफिसर आदि
पद संख्या- कुल 63 पद
अंतिम तिथि- 23 मार्च, 2021
https://www.nmdc.co.in/

एचपीसीएल
पद- इंजीनियर आदि
पद संख्या- कुल 200 पद
अंतिम तिथि- 15 अप्रैल, 2021
https://www.hindustanpetroleum.com/

आरसीएफएल
पद- मैनेजर
पद संख्या- कुल 24 पद
अंतिम तिथि- 24 मार्च, 2021
https://www.rcfltd.com/

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद- असिस्टेंट मैनेजर आदि
पद संख्या- कुल 292 पद
अंतिम तिथि- 02 अप्रैल, 2021
https://www.lmrcl.com/

डीएसएसएसबी
पद- टेक्नीकल असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 1,809 पद
अंतिम तिथि- 14 अप्रैल, 2021
https://dsssb.delhi.gov.in/

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
पद- लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट
पद संख्या- कुल 32 पद
अंतिम तिथि- 18 मार्च, 2021
https://mphc.gov.in/

यूपीपीएससी
पद- समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी
पद संख्या- कुल 337 पद
साक्षात्कार की तिथि- 05 अप्रैल, 2021
http://uppsc.up.nic.in/

सीएनसीआइ, कोलकाता
पद- स्पेशलिस्ट ग्रेड
पद संख्या- कुल 152 पद
अंतिम तिथि- 18 मार्च, 2021
https://cnci.ac.in/

हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड
पद- असिस्टेंट फोरमैन आदि
पद संख्या- कुल 26 पद
अंतिम तिथि- 05 अप्रैल, 2021
https://www.hindustancopper.com/



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lgAeGX

No comments:

Post a Comment