Monday, March 15, 2021

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस

Teacher Bharti 2021 Notification: शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूपी में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (प्रवक्ता) के कुल 15198 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु अलग से पोर्टल तैयार कराया है। प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी के 12603 और पीजीटी के 2595 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू की जा रही है। संशोधित विज्ञापन में टीजीटी के 310 पदों को कम कर दिया गया है। आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Click Here For Apply Online

जीव विज्ञान विषय के भी पद जोड़े
संशोधित विज्ञापन में टीजीटी के लिए जीव विज्ञान विषय के पदों का सृजन भी किया गया है। टीजीटी के कुल पदों में संशोधन पश्चात जो 310 पदों की कमी हुई है, वो विज्ञान विषय में ही हुई है। पूर्व में जारी विज्ञापन में विज्ञान विषय के कुल 1943 पद थे। लेकिन संशोधन पश्चात विज्ञान के 898 और जीव विज्ञान के 735 पद लिए गए हैं। संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार, फ्रेश अभ्यर्थियों व तदर्थ शिक्षकों को समान रूप से चार चार अंक देने की बात है।

Read More: पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन 24 मार्च से होंगे शुरू

पात्रता मानदंड:
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार का बीए बीएड और एमए बीएड होना जरुरी है। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतन 21 वर्ष होनी चाहिए। पात्रता मानदंडों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ लेनी चाहिए।

Read More: एफसीआई में निकली विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी, जानिए पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

चयन प्रक्रिया
टीजीटी पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
पीजीटी पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के लिए 85 प्रतिशत अंक और शेष अंक इंटरव्यू के आधार पर दिए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3tBAJyz

No comments:

Post a Comment