BPSC 31st Judicial Main Exam 2021 Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग ने 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा का शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। जो उम्मीदवार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा देने जा रहे हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, बिहार 31वीं न्यायिक मुख्य परीक्षा 8 अप्रैल, 2021 से 12 अप्रैल, 2021 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी।
बिहार 31वीं न्यायिक मुख्य परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर बाद 1.00 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक चलेगी। पहली शिफ्ट में सामान्य हिंदी और दूसरी शिफ्ट में सामान्य अंग्रेजी से परीक्षा शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों ने बिहार 31वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण किया है, वे ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। ऐसे में मुख्य परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
Read More: यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली बंपर भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल नोटिफिकेशन के मुताबिक, 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स लॉगिन के जरिए इन्हे डाउनलोड कर सकेंगे। BPSC की 31वीं न्यायिक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर 2021 को किया गया था। बिहार 31वीं न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 8 फरवरी, 2021 को जारी किया गया था।
Read More: क्लर्क के 6306 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Read More: असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30AnLVg
No comments:
Post a Comment