IBPS Clerk Mains Result 2020: आईबीपीएस ने सीआरपी कर्लक-10 मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। संस्थान द्वारा जारी सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2020 के लिए आज जारी एक अपडेट अनुसार आईबीपीएस क्लर्क मेंस रिजल्ट 2020 की घोषणा आज देर शाम तक कर दी जानी थी, लेकिन परिणाम अभी घोषित कर दिये गये हैं। जो उम्मीदवार संस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना आईबीपीएस क्लर्क मेंस 2020 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
Click Here For Check Clerk Mains Result 2020
इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में क्लर्क पदों पर नियुक्ति मिलेगी। कुल 2557 क्लर्क के पदों के लिए परीक्षा ायोजित की गई थीष आईबीपीएस क्लर्क भर्ती कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 10 फरवरी 2021 को घोषित किये गये थे।
आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क-X के माध्यम से विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, जैसे - बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में 2557 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 10 फरवरी 2021 को घोषित किये गये थे।
ऐसे चेक करें आईबीपीएस क्लर्क मेंस रिजल्ट 2020
उम्मीदवारों को अपना आईबीपीएस क्लर्क मेंस रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले सम्बन्धित अपडेट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) भरकर सबमिट करके और लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद उम्मीदवार अपना आईबीपीएस क्लर्क रिजल्ट 2021 देख पाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2R05XkV
No comments:
Post a Comment