Wednesday, February 24, 2021

राजस्थान पुलिस भर्ती 2019: राज्य स्तर पर बनेगी मेरिट, उम्मीदवार खुद कर सकेंगे जिले का चयन

Rajasthan Police Bharti Result 2019: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला आया है। अब परीक्षा परिणाम और चयन जिलेवार तैयार मेरिट से नहीं होगा। कोर्ट ने जिलेवार मेरिट तैयार संविधान के अनुच्छेद 14 के खिलाफ माना है। कोर्ट ने पूरे राज्य की मेरिट सूची तैयार करते हुए उसी से भर्ती करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 को लेकर दायर याचिका पर दिए हैं।

पुलिस मुख्यालय जनवरी माह में कांस्टेबल भर्ती का परिणाम जारी करने वाला था। 6, 7 व 8 नवंबर को हुई इस भर्ती परीक्षा में करीब 13 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई थी।

Read More: दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, फटाफट करें अप्लाई

High court decision on rajasthan police constable recruitment 2019
शारीरिक दक्षता परीक्षा, साक्षात्कार व प्रमाण पत्रों के प्राप्त अंकों को जोड़कर एक मेरिट लिस्ट तैयार हो।
मेरिट लिस्ट को पुलिस महानिदेशक और राज्य सरकार के पास भेजा जाए।
सफल उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के अनुसार उनकी पसंद से जिलों में पदस्थापित किया जाए।
मेरिट और जिलों में पदस्थापन पूरी तरह से पारदर्शिता से हों। नियुक्ति आदेश उच्चाधिकारी, पुलिस अधीक्षक या कमांडेंट के जरिए हो।

Read More: कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, जानिए आवेदन सहित पूरी डिटेल्स

याचिकाकर्ता जहीर अहमद के वकील अजाज नबी ने बताया कि राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम-1989 के नियम संख्या 25 में प्रावधान है कि सूबे में पुलिस भर्ती में एक ही संयुक्त मेरिट बनेगी। डीजीपी राजस्थान ने इसका स्थायी आदेश भी जारी किया था। राजस्थान पुलिस भर्ती में संयुक्त मेरिट बनाने का प्रावधान था। लेकिन फिलहाल राजस्थान पुलिस मुख्यालय जिलेवार मेरिट बनाते हैं। नियमों से परे इसमें जिलेवार मेरिट का आधार सिर्फ प्रचलित माना गया है। उन्होने बताया कि साल 2013 की पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 49.50 प्रतिशत, सीकर जिले की 74 प्रतिशत और दौसा जिले की 71 प्रतिशत मेरिट के आधार पर चयन हुआ। यह भर्ती संविधान और राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमों के खिलाफ थी।

Read More: स्टोर सुपरवाइजर और लैब असिस्टेंट सहित अन्य के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pTCEMz

No comments:

Post a Comment