Thursday, July 30, 2020

Indian Army Recruitment 2020 : सेना पुलिस में महिला उम्मीदवारों के लिए निकली भर्ती

Indian Army Recruitment 2020 : भारतीय सेना (Indian Army) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से सैनिक सामान्य (महिला सेना पुलिस) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 31 अगस्त, 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं। रैली भर्तियां अंबाला (हरियाणा), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), जबलपुर (मध्य प्रदेश), बेंगलूरु (कर्नाटक), शिलांग (मेघालय) और पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित की जा सकती हैं। उम्मीदवारों को उनके गृह जिलों के आधार पर केंद्र आवंटित किया जाएगा।

Indian Army Recruitment 2020 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 99

पद का नाम
-सैनिक सामान्य ड्यूटी (Soldier General Duty) (महिला सेना पुलिस) (Women Military Police)

Indian Army Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/166cffQ पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर "JCO / ORApply / Login" पर क्लिक करें

-फिर "New Registration" पर क्लिक करने के बाद अपनी निजी जानकारियां, ईमेल आईडी और फोन नंबर एंटर करें

-यूजर नेम और पासवर्ड से लॉग इन करें

-आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा और आप स्क्रीन पर अपना डैशबोर्ड देख सकेंगी

-"Registration/Login Page" पर जाने के लिए "Continue" पर क्लिक करें

-तय फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भरें, फिर सबमिट पर क्लिक करें

नोट : आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

आवश्यक दस्तावेजों की सूची
-मैट्रिक सर्टिफिकेट : उम्मीदवारों को अपने नाम के साथ पिता का नाम, मां का नाम, जन्म तिथि और शिक्षा बोर्ड द्वारा दिए गए मैट्रिक सर्टिफिकेट नंबर भी देना होगा।

-वैध ई-मेल पता

-मोबाइल नंबर

-अपने राज्य, जिला और तहसील/डोमिसाइल के ब्लॉक (केवल जेसीओ/या नामांकन आवेदन के लिए) के बारे में विवरण

-jpg प्रारूप में 10 KB से 20 KB के बीच की आकार की स्कैन पासपोर्ट आकार की फोटो। यह फोटो आवेदन पत्र पर अपलोड की जाएगी।

-jpg प्रारूप में 5 KB से 10 KB के बीच की आकार के हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो। हस्ताक्षर को आवेदन पत्र पर अपलोड किया जाएगा

-आवेदन करते वक्त क्लास 10 की विस्तृत मार्कशीट और अन्य उच्च शिक्षा योग्यता की जानकारी देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ लें

पात्रता मानदंड
भारतीय सेना भर्ती 2020 (Indian Army Recruitment 2020) के लिए मांगी गई न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा है जिसे उम्मीदवार ने कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर रखी हो और प्रत्येक विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल कर रखे हों।

न्यूनतम शारीरिक आवश्यकताएं (Minimum Physical Requirements)
-कद : 152 सेंटीमीटर

-वजन : सेना चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में

-Chest Expansion : अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ लें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P6olEb

No comments:

Post a Comment