CSBC Forest Guard Recruitment 2020: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल CSBC ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वन रक्षक के 484 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
CSBC Forest Guard Recruitment 2020 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या :484 पद
अनारक्षित :186 पद
ईडब्ल्यूएस: 41 पद
बीसी: 125 पद
ईबीसी: 46 पद
बीसी महिला: 07 पद
एससी: 72 पद
एसटी : 7 पद
पिछले वर्ग की महिला : 7 पद
आयु सीमा
न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 23 साल। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों व महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र में 2 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- एससी, एसटी वर्ग के पुरुषों व महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष है।
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य
वेतनमान
पे-स्केल - 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक (लेवल - 3)
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर।
लिखित परीक्षा का स्तर 12वीं लेवल का होगा। गणित व विज्ञान के प्रश्न 10वीं के स्तर के होंगे। 2 घंटे का पेपर होगा। इसमें 4-4 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी पूरा पेपर 400 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी।
आवेदन फीस
एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए शुल्क जमा कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थी सीएसबीसी की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर Forest Dept के टैब में जाकर Adv No 03/2020 पर क्लिक करेंगे। इसी पेज पर दिए गए आवेदन-पत्र संबंधी लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30JwXWN
No comments:
Post a Comment