Sunday, July 26, 2020

Air India Recruitment 2020 : मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती

Air India Recruitment 2020 : एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड (Air India Express Limited) (एआईईएल) (AIEL) ने मुख्य स्वास्थ्स अधिकारी (Chief Medical Officer), वरिष्ठ सहायक चिकित्सा ग्रेड 3 (Senior Assistant Medical Grade 3) सहित अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। कुल सात पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Air India Recruitment 2020 : आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज के साथ इस पते पर Chief of HR Air India Express Limited, Airlines House, Durbar Hall Road, Near Gandhi Square, Kochi- 682016, आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन 13 अगस्त, 2020 तक किए जा सकते हैं।

Air India Recruitment 2020 : चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और पूर्व-रोजगार चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

Air India Recruitment 2020 : जरूरी तारीख
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 13 अगस्त, 2020

Air India Recruitment 2020 : रिक्ति विवरण
-मुख्य स्वास्थ्स अधिकारी : 1 पद

-वरिष्ठ सहायक चिकित्सा ग्रेड 3 : 1 पद

-वित्त उप प्रमुख (Deputy Chief of Finance) : 1 पद

-प्रबंधक वित्त (Manager Finance) : 2 पद

-उप प्रबंधक वित्त (Deputy Manager Finance) : 2 पद

Air India Recruitment 2020 : शैक्षिक योग्यता
-प्रबंधक वित्त (Manager Finance) : सीए (CA)

-उप प्रबंधक वित्त (Deputy Manager Finance) : CA/ICWA

Air India Recruitment 2020 : उम्र सीमा
-मुख्य स्वास्थ्स अधिकारी : 65 साल

-वरिष्ठ सहायक चिकित्सा ग्रेड 3 : 30 साल

-वित्त उप प्रमुख (Deputy Chief of Finance) : 50 साल

-प्रबंधक वित्त (Manager Finance) : 35 साल

-उप प्रबंधक वित्त (Deputy Manager Finance) : 35 साल

Air India 2020 : वेतनमान
मुख्य स्वास्थ्स अधिकारी : 1 लाख रुपए

-वरिष्ठ सहायक चिकित्सा ग्रेड 3 : 28 हजार रुपए

-वित्त उप प्रमुख (Deputy Chief of Finance) : 1 लाख 75 हजार रुपए

-प्रबंधक वित्त (Manager Finance) : 70 हजार रुपए

-उप प्रबंधक वित्त (Deputy Manager Finance) : 60 हजार रुपए



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jGP8Fp

No comments:

Post a Comment