Friday, July 17, 2020

Army Public School Recruitment 2020: टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Army Public School Recruitment 2020: आर्मी पब्लिक स्कूल, बैंगलोर ने शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, स्पोर्ट्स कोच, बास्केट बॉल, बैंड मास्टर और अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 20 जुलाई 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में जमा करवा सकते हैं।

Army Public School Recruitment 2020: नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि - 20 जुलाई 2020

रिक्ति विवरण:
पीजीटी - अंग्रेजी - 1 पद
पीजीटी - भौतिकी - 1 पद
पीजीटी - मैथ्स - 1 पद
पीजीटी - एच्नोमिच्स - 1 पद
पीजीटी फिजिकल एजुकेशन - 1 पद
पीजीटी - इंजीनियरिंग ग्राफिक्स - 1 पद
पीजीटी - लीगल स्टडीज - 1 पद
बैंड मास्टर - 1 पद
स्पोर्ट्स कोच - 1 पद
नॉन- टीचिंग पोस्ट
पैरामेडिक्स - 01
साइंस लैब अटेंडेंट - 01
ग्रुप डी (पुरुष और महिला) - 12
ड्राइवर - 01
टीजीटी (हिंदी, अंग्रेजी, मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, स्पेशल एजुकेशन) - 11 पद
पीआरटी - स्पेशल एजुकेटर - 2 पद
PRT - सभी विषय - 3 पद
पीआरटी कंप्यूटर साइंस - 2 पद
पीआरटी फिजिकल एजुकेशन - 2 पद
PRT आर्ट एंड क्राफ्ट - 1 पद
PRT वेस्टर्न म्यूजिक - 1 पद

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
PGT - सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं (XI-XII) को पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षक. विषय में पोस्ट ग्रेजुएट के साथ 50% अंक से एजुकेशन में डिग्री एवं बी.एड.

पीजीटी फिजिकल एजुकेशन - वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं (XI-XII) को पढ़ाने के लिए अनुभवी योग्य शिक्षक. योग्यता - विषय में पोस्ट ग्रेजुएट के साथ 50% अंकों से MPEd.

शैक्षणिक योग्यता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें।

आयु सीमा:
फ्रेशर उम्मीदवार - 40 वर्ष
अनुभवी उम्मीदवार (incl ESM) - 57 वर्ष


चयन प्रक्रिया:
चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32yiAae

No comments:

Post a Comment