Monday, January 30, 2023

एसएससी सीजीएल टियर वन परीक्षा का रिजल्ट ऐसे चेक करें, किसी भी समय हो सकता है जारी

SSC CGL Tier 1 Result 2022-23: कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा का परिणाम जल्द ही सार्वजनिक किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे परिणाम सार्वजनिक होने के बाद देख सकते हैं। उन्हें कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट एसएससी पर जाना होगा। एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 01 से 13 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे। टियर 1 परीक्षा के कट-ऑफ अंक भी उसी समय जारी किए जाएंगे। इन अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा देने के लिए चुना जाएगा।

कब जारी होगा रिजल्ट ?
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणाम जारी आपको जल्द ही देखने को मिलेगा। परिणाम जनवरी के अंतिम सप्ताह के दौरान सार्वजनिक किया जाना है और आज 30 जनवरी का दिन है यानी परिणाम अब किसी भी समय जारी हो सकता है।

इस तरह से करें रिजल्ट चेक -
आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर जाने के बाद सीजीएल टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2022 रिजल्ट पेज पर आपने जिस पद के लिए अप्लाई किया था, उस पर क्लिक करें।
अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2022-23 वाला एक पीडीएफ दस्तावेज होगा।
यहां से रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर डालें।

सीजीएल 2023 परीक्षा सिडुयुल-
बता दें कि एक तरफ कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2023 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ देश भर के लाखों उम्मीदवार साल 2022 की सीजीएल परीक्षा के पहले चरण के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। 30 दिसंबर 2022 को आयोग द्वारा प्रदान किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, सीजीएल परीक्षा 2023 की अधिसूचना 1 अप्रैल को जारी की जाएगी और इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 1 मई तक चलेगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए जून-जुलाई 2023 में टियर 1 परीक्षा का पहला चरण आयोजित किया जाएगा।

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8pO7ncd

No comments:

Post a Comment