रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए LIC की ओर से एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है, तो अगर आप भी रोजगार की तलाश कर रहे है तो फिर देर किस बात की जल्दी से LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) के कुल 300 पदों के लिए जारी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में नौकरी के लिए आवेदन करें।
एलआईसी ने 300 सहायक प्रशासनिक अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी, 2023 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के लिए आपके पास 31 जनवरी, 2023 तक का समय है। इसके अलावा प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 17 व 20 फरवरी 2023 और मुख्य परीक्षा 18 मार्च, 2023 को होगी। यदि आप प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होते हैं, तो आपको एक चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा। इस तरह आप निर्धारित मानदंडों को पूरा कर एक अच्छी जॉब हासिल कर सकते है।
सामान्य जानकारी-
जीवन बीमा निगम, एलआईसी (LIC) ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO ) पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो रिक्त पदों में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, अधिसूचना पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम- एलआईसी सहायक प्रशासनिक अधिकारी
अधिसूचना जारी दिनांक- 14 जनवरी, 2023
कुल पद - 300
ऑनलाइन आवेदन तिथि ?
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ -15 जनवरी, 2023
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि -31 जनवरी, 2023
आवेदन शुल्क ?
उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क 700 रुपये + जीएसटी) का भुगतान करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क केवल 80 रुपये + जीएसटी है।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता ?
जीवन बीमा निगम, भारत सरकार एलआईसी (LIC) के सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO ) पदों के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक पास होना चाहिए।
आयु -सीमा ?
1 जनवरी, 2023 तक आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए व अधिकतम आयु 30 वर्ष के होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए छूट के प्रावधान की जानकारी के लिए संबंधित अधिसूचना का अध्ययन करें।
चयन प्रक्रिया ?
इस नौकरी में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं मेडिकल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, LIC AAO Vacancy चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के LIC की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Zqj37gb
No comments:
Post a Comment