Saturday, January 21, 2023

बैंक ऑफ बड़ौदा में वरिष्ठ प्रबंधक सहित कई पदों पर भर्ती, 24 जनवरी से पहले करें आवेदन

अगर आप जॉब की तलाश कर रहे है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने वरिष्ठ प्रबंधक सहित कुल 15 पदों पर भर्ती जारी है। जो उम्मीदवार पात्र हैं और आवेदन करने में रुचि रखते हैं वे जल्दी से बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी, 2023 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 27 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिये, हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान लागू होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2023 सामान्य जानकारी -
संगठन का नाम - बैंक ऑफ बड़ौदा
पद का नाम- संबंध प्रबंधक, और क्रेडिट विश्लेषक
कुल पद - 15
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 04 जनवरी, 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 24 जनवरी, 2023
आवेदन मोड- ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट - bankofbaroda.co.in

इन पदों के लिए हो रही है भर्ती -
सीनियर मैनेजर- लार्ज कॉरपोरेट क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट 01
सीनियर मैनेजर- बैंक, एनबीएफसी और एफआई सेक्टर क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट 02
सीनियर मैनेजर- क्लाइमेट रिस्क एंड सस्टेनेबिलिटी 02
सीनियर मैनेजर- एमएसएमई क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट 02
सीनियर मैनेजर- रिटेल क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट 01
वरिष्ठ प्रबंधक- ग्रामीण और कृषि ऋण ऋण जोखिम प्रबंधन 01
वरिष्ठ प्रबंधक- उद्यम और परिचालन जोखिम प्रबंधन 03
वरिष्ठ प्रबंधक- पोर्टफोलियो निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण 01
वरिष्ठ प्रबंधक- धोखाधड़ी घटना और मूल कारण विश्लेषण 02

आवश्यक शैक्षणिक- योग्यता ?
बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ प्रबंधक भर्ती के लिए सीए परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पूर्णकालिक एमबीए/पीजीडीएम की डिग्री होनी चाहिए। आपके पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

आवेदन शुल्क ?
इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 100 रुपये शुल्क देना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1. आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.co.in पर जाएं।
2. “करियर” पर क्लिक करें।
3. इसके बाद रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर जाएं।
4. अप्लाई ऑनलाइन फॉर रिक्रूटमेंट ऑफ मैनेजर पोस्ट्स पर क्लिक करें।
5. सभी विवरण सही ढंग से सबमिट करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
6. कृपया सम्पूर्ण व विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.co.in पर जाएं व अधिसूचना पढ़ें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sxtGfYZ

No comments:

Post a Comment