Court Recruitment 2022 : सिविल कोर्ट में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया है। बिहार सिविल कोर्ट ने बंपर नौकरी निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पटना में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर और चपरासी सहित विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक या इससे पहले अपना आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार के लिए आवेदन लिंक 20 अक्टूबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर https://districts.ecourts.gov.in/patna पर उपलब्ध रहेगा। इच्छुक व्यक्ति 20 सितंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
7692 पदों पर निकली भर्ती
बिहार सिविल कोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों के तहत कुल 7,692 भरे जाएंगे। उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा। कुल खाली पदों में से 3,325 क्लर्क पदों के लिए, 1562 स्टेनोग्राफर के लिए, 1132 कोर्ट रीडर सह डिपोजिशन राइटर के लिए और 1673 चपरासी पदों के लिए हैं। अदालत ने अपनी वेबसाइट पर एक संक्षिप्त अधिसूचना प्रकाशित की है।
महत्वपूर्ण तिथियां
बिहार कोर्ट ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 20 सितंबर 2022
बिहार कोर्ट ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 20 अक्टूबर 2022
योग्यता
जारी अधिसूचना के मुताबिक, अधिकांश पदों के लिए स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं, चपरासी के पदों के लिए कम से कम मैट्रिक पास होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- ICG Recruitment 2022 : 300 से ज्यादा नाविक और यंत्रिक पदों के लिए भर्ती, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन
बिहार कोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 20 सितंबर से 20 अक्टूबर 2022 तक /districts.ecourts.gov.in/patna पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस में 2000 एसपीओ की भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/X7UZHmh
No comments:
Post a Comment