Tuesday, September 27, 2022

Police Recruitment 2022 : ASI भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए वैकेंसी डिटेल

Chandigarh Police ASI Recruitment 2022: पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका आया है। चंडीगढ़ पुलिस विभाग में भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए देशभर के किसी भी राज्य से युवा आवेदन कर सकते हैं।चंडीगढ़ पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी एएसआइ के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस भर्ती में महिलाओं के लिए अलग से पोस्ट रिजर्व किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in या cpsirectt2022.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। वे नीचे इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी की जांच कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल


चंडीगढ़ पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 49 पदों पर यह भर्ती होगी। इनमें से 16 पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी। पुरुषों के लिए कुल 27 पद और 6 पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं।
पुरुषों के लिए
सामान्य के लिए : 11 पद
ओबीसी के लिए : 8 पद
एससी के लिए : 5 पद
ईडब्ल्यूएस के लिए : 3 पद
कुल पदों की संख्या : 27 पद
महिलाओं के लिए
सामान्य के लिए : 9 पद
ओबीसी के लिए : 4 पद
एससी के लिए : 2 पद
ईडब्ल्यूएस के लिए : 31पद
कुल पदों की संख्या : 16 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 27 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 20 अक्टूबर 2022
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 27 अक्टूबर 2022

वेतन


चयनित उम्मीदवार को 29,200/- रुपए प्रति माह दिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता


जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाला उम्मीदवार स्नातक की डिग्री और उसके समकक्ष योग्यता रखने वाला होना चाहिए। कंप्यूटर अवधारणाओं पर एक कोर्स पूरा करना चाहिए। हालांकि, पुरुष उम्मीदवारों के लिए ड्राइविंग टेस्ट अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें- CISF Recruitment 2022 : HC और ASI के लिए 540 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

आयु सीमा


उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा ज्यादा 25 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षण के तहत छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- SSB GD Constable Recruitment 2022: 10वीं पास बिना परीक्षा के नौकरी, ऐसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क


सामान्य - 800/- रुपए
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस - 500/- रुपए
एससी / एसटी - कोई शुल्क नहीं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BCqHWPY

Sunday, September 25, 2022

CISF Recruitment 2022 : HC और ASI के लिए 540 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

CISF Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) और सहायक उप निरीक्षक (आशुलिपिक) के पद के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के जरिए हेड कांस्टेबल पदों के लिए 418 और सहायक उप निरीक्षक पदों के लिए 122 पद भरे जाएंगे। इन पदों के इच्छुक हैं तो आप 26 सितंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक 25 अक्टूबर 2022 को बंद हो जाएगा।

लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट से होगा चयन


CISF उन आवेदकों का एक शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ीकरण सत्यापन (DV) आयोजित करेगा, जो CISF के लिए आवेदन करेंगे, उसके बाद लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, सहायक उप निरीक्षक (आशुलिपिक) के लिए डिक्टेशन और ट्रांसक्रिप्शन और हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) के लिए टाइपिंग टेस्ट होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां


CISF ऑनलाइन आवेदन पत्र की आरंभ तिथि : 26 सितंबर, 2022
CISF ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर, 2022

CISF वेतन


हेड कांस्टेबल - वेतन स्तर -4 ( 25,500-81,100 / - रुपये वेतन मैट्रिक्स)
सहायक उप निरीक्षक - पे लेवल-5 (29,200-92,300/- रुपये वेतन मैट्रिक्स)

यह भी पढ़ें- SSB GD Constable Recruitment 2022: 10वीं पास बिना परीक्षा के नौकरी, ऐसे करें आवेदन

Vacancy Details


सहायक उप निरीक्षक एएसआई
जनरल (यूआर) : 57 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग : 31 पद
ईडब्ल्यूएस : 10 पद
अनुसूचित जाति : 16 पद
अनुसूचित जनजाति : 08 पद
कुल : 112 पद

हेड कांस्टेबल
जनरल (यूआर) : 182 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग : 112 पद
ईडब्ल्यूएस : 34 पद
अनुसूचित जाति : 61 पद
अनुसूचित जनजाति : 29 पद
कुल : 418 पद

यह भी पढ़ें- India Post Recruitment 2022 : भारतीय डाक में ग्रुप C पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता


जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाला उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा


18 से 25 वर्ष

चयन प्रक्रिया


शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और दस्तावेज़ीकरण
ओएमआर / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के तहत लिखित परीक्षा
कौशल परीक्षण
चिकित्सा परीक्षण



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/b0g9KLM

Friday, September 23, 2022

CSBC Police Constable 2022 : इस तारीख को आएगा CSBC पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, जानिए परीक्षा कार्यक्रम

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Admit Card 2022 : सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने एक्साइज कॉन्स्टेबल के पद की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड, लिखित परीक्षा शेड्यूल अपडेट के संबंध में संक्षिप्त सूचना जारी की है। बिहार के मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में एक्साइज कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए 16 अक्टूबर, 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने निषेध कांस्टेबल पद के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे सभी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि 2022 अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं।

 

16 अक्टूबर को एक शिफ्ट में होगी परीक्षा


CSBC 16 अक्टूबर 2022 को सुबह 10.00 बजे से सिंगल सिटिंग में लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। अपराह्न 12.00 बजे तक उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए सुबह 09.00 बजे रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट से 30 सितंबर, 2022 से बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करना होगा।

यह भी पढ़ें- SBI Recruitment 2022: प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए कैसे करें अप्लाई

इन पदों पर होगी भर्ती


आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 76 एक्साइज कांस्टेबल के पद भरे जाने हैं। जिसमें 40 अनारक्षित पद हैं, वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 7, एससी के लिए 5, एसटी के लिए 3, ओबीसी के लिए 13 एवं ओबीसी महिलाओं के लिए 1 पद आरक्षित है।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए 3484 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र


- सबसे पहले सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल परीक्षा तिथि 2022 जारी, नवीनतम अपडेट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको एक नई विंडो में बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि 2022 अपडेट की पीडीएफ मिल जाएगी।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें।

ये लाना अनिवार्य


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के दौरान कोई भी वैध फोटो पहचान पत्र जैसे वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंसधारी, पैन कार्ड या आधार कार्ड लाना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TiNEJSA

Thursday, September 22, 2022

SBI Recruitment 2022: प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए कैसे करें अप्लाई, जानिए वेतन व एग्जाम डेट

SBI Recruitment 2022: अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसर SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1673 पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। SBI के नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद के लिए 22 सितंबर से अप्लाई करने की प्रोसेस शुरू हो गई है जिसकी लास्ट डेट 12 अक्टूबर है। यह डेट एप्लीकेशन भरने के साथ ही पेमेंट करने की भी लास्ट डेट है, जो भी 12 अक्टूबर तक केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन भरेगा और पेमेंट नहीं करेगा उसका एप्लीकेशन रिजक्ट हो जाएगा।

प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों में भर्ती के लिए जो भी अभ्यर्थी फार्म भरेगा उसकी परिक्षाएं तीन चरणों में होंगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी और दूसरे चरण में मेन ऑनलाइन परीक्षा होगी। वहीं तीसरे और लास्ट चरण में एक-एक अभ्यर्थी का इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज किया जाएगा।

प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1673 में होगी भर्ती, जानिए किसके लिए कितन पद रहेंगे आरक्षित
SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1673 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 648 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 160 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 464 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 270 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 171 पर आरक्षित रहेंगे।

 

प्रोबेशनरी ऑफिसर पद की एग्जाम डेट व वेतन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के पहले चरण के लिए परीक्षा 17 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी, जिसका रिजल्ट दिसंबर या जनवरी 2023 तक घोषित किए जाएंगा। वहीं इसके बाद दूसरे व तीसरे चरण की परीक्षा की डेट घोषित की जाएगी। वहीं इस पद में सैलेक्ट हुए उम्मीदवारों को 41,960 रुपए मासिक वेतनमान दिया जाएगा, जिसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन व ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए क्या है इलिविलिटी
प्रोबेशनरी ऑफिसर पद में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उसकी उम्र 21 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए। हालांकि सरकारी नियम के अनुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gOI7jQN

Wednesday, September 21, 2022

India Post Recruitment 2022 : भारतीय डाक में ग्रुप C पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

India Post Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इंडिया पोस्ट ने एमवी मैकेनिक, एमवी इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, वेल्डर और कारपेंटर के पद के लिए कुशल कारीगरों सामान्य केंद्रीय सेवा, समूह सी, गैर राजपत्रित, गैर-मंत्रालयी की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 अक्टूबर, 2022 को या उससे पहले पद के लिए ऑफलाइन आवेदन करना सकते है। चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए तक प्रति माह भुगतान किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन की अंतिम तिथि : 17 अक्टूबर, 2022

इंडिया पोस्ट भर्ती ग्रुप C रिक्ति विवरण


एमवी मैकेनिक : 1 पद
एमवी इलेक्ट्रीशियन : 2 पद
पेंटर : 1 पद
वेल्डर : 1 पद
कारपेंटर : 2 पद
कुल पदों की संख्या : 7 पद

यह भी पढ़ें- Health Department Recruitment 2022 : नर्स, CHO में बंपर वैकंसी, ऑनलाइन आवेदन शुरू


शैक्षिक योग्यता


सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी तकनीकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। या आठवीं कक्षा उत्तीर्ण और संबंधित ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव। जो लोग एमवी मैकेनिक के व्यापार के लिए आवेदन करते हैं। उनके पास परीक्षण करने के लिए सेवा में किसी भी वाहन को चलाने के लिए एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस एचएमवी होना चाहिए।

आयु सीमा


जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और जयादा से ज्यादा 30 साल होना चाहि। हालांकि आरक्षण के तहत नियमों में छुट दी जाएगी।

इंडिया पोस्ट ग्रुप C सैलरी


उपरोक्त पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवार को हर महीने 19,900 से 63,200 रुपए तक का भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bank Recruitment 2022 : आईडीबीआई बैंक विभिन्न पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

चयन प्रक्रिया


चयन संबंधित ट्रेड में पाठ्यक्रम के आधार पर एक प्रतियोगी ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

इंडिया पोस्ट ग्रुप C भर्ती 2022 कैसे करें आवेदन


इच्छुक उम्मीदवार एक से अधिक ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए उनको एक अलग लिफाफे में प्रत्येक ट्रेड के लिए एक अलग आवेदन भेजना होगा। उम्मीदवार को लिफाफे और आवेदन पर विशेष रूप से व्यापार में कुशल कारीगर के पद के लिए आवेदन के रूप में लिखना चाहिए।

इस पत्ते पर भेजे आवेदन


उम्मीदवार को यह आवेदन प्रबंधक मेल मोटर सेवा, सीटीओ कंपाउंड, तल्लाकुलम, मदुरै- 625002 को भेजना होगा। ध्यान रहे यह केवल स्पीड पोस्ट पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजा जाना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oeqmSgP

Tuesday, September 20, 2022

Bank Recruitment 2022 : आईडीबीआई बैंक विभिन्न पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

IDBI Bank Recruitment 2022 : बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया हैं। आईडीबीआई बैंक ने विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जारी अधिसूचना के अनुसार बैंक अनुबंध के आधार पर हेड- डेटा एनालिटिक्स, हेड-प्रोग्राम मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आईटी कंप्लायंस और डिप्टी सीटीओ डिजिटल के पद के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार अपना आवेदन भर्ती @idbi.co.in पर 30 सितंबर 2022 तक या उससे पहले भेज सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन की अंतिम तिथि - 30 सितंबर 2022

आईडीबीआई बैंक रिक्ति विवरण


हेड - डेटा एनालिटिक्स - 1 पद
हेड - प्रोग्राम मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कंप्लायंस - 1 पद
डिप्टी सीटीओ (डिजिटल) - 1 पद

आयु सीमा


हेड- 57 वर्ष
हेड आईटी - 45 से 55 वर्ष
डीटीसीओ - 45 से 55 वर्ष

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए 3484 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आईडीबीआई बैंक भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड


शैक्षिक योग्यता
हेड - डेटा एनालिटिक्स - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमसीए के साथ सांख्यिकी या किसी इंजीनियरिंग विषय में पूर्णकालिक मास्टर या स्नातक की डिग्री या विज्ञान में स्नातक। भारत या उसके नियामक निकायों का 18 से 20 वर्षों का कुल अनुभव।

हेड - प्रोग्राम मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कंप्लायंस - किसी भी इंजीनियरिंग विषय में पूर्णकालिक मास्टर या बैचलर डिग्री या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमसीए के साथ विज्ञान में स्नातक। भारत या उसके नियामक निकायों का 18 से 20 वर्षों का आईटी अनुभव।

डिप्टी सीटीओ (डिजिटल) - किसी भी इंजीनियरिंग विषय में पूर्णकालिक मास्टर या स्नातक की डिग्री या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमसीए के साथ विज्ञान में स्नातक। भारत या उसके नियामक निकायों का 18 से 20 वर्षों का कुल आईटी अनुभव।

यह भी पढ़ें- CISF Recruitment 2022: CISF में हेड कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक के पद पर भर्ती

आईडीबीआई बैंक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?


उम्मीदवारों को विषय पंक्ति में पद के नाम का उल्लेख करते हुए अपना आवेदन “recruitment@idbi.co.in” पर भेजना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sJNnCTx

Health Department Recruitment 2022 : नर्स, CHO में बंपर वैकंसी, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Himachal Health Department Recruitment 2022 : स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी है। स्वास्थ्य विभाग में कुल 983 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में एक अधिसूचना अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, नरचोक (मंडी) द्वारा जारी की गई है।

वैकेंसी डिटेल


जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) में 723 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इसके अलावा नर्सों के 159 रिक्त पद भी भरे जाएंगे। वहीं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 65 पदों पर भी आवेदन मांगे गए हैं। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लैब टेक्नीशियन के 36 पद भरे जाएंगे, जो अनुबंध के आधार पर होंगे।

आवेदन प्रक्रिया शुरू


जारी अधिसूचना के मुताबिक, 20 सितंबर से ऑनलाइन लिंक के जरिये आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अक्तूबर, 2022 तय की गई है। वहीं, 9 अक्तूबर को मॉर्निंग और इवनिंग सेशन में इन पदों के लिए रिटन एग्जाम लिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता


बीएससी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। शिक्षा योग्यता के बारे में अधिक जानकारी कृपया आधिकारिक अधिसूचना पर जाएं।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए 3484 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आयु सीमा और वेतन


जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 45 होना चाहिए। चयन होने के बाद उम्मीदवार को 35000 रुपए प्रति माह दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन


- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर दाईं ओर दिए गए रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं और नई नौकरी पर क्लिक करें।
- नवीनतम हिमाचल प्रदेश भर्ती अधिसूचना के लिए खोजें।
- ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी विवरण भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- भविष्य में उपयोग के लिए अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड सहेजें।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए 3484 कांस्टेबल पदों पर भर्ती



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/erOhV0B

Monday, September 19, 2022

Police Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए 3484 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Karnataka Police Recruitment 2022 : पुलिस की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। कर्नाटक राज्य पुलिस ने सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल (सीएआर / डीएआर) के पद पर भर्ती के लिए बम्पर भर्ती की घोषणा की है। पुरुष और पुरुष ट्रांसजेंडर इन नौकरियों को पाने के लिए योग्य हैं। KSP वर्ष 2022 के लिए कुल 3484 रिक्तियों को भर रहा है। केएसपी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए पात्रता, चयन, आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक विवरण देख सकते हैं।

KSP भर्ती 2022 में कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू


कर्नाटक पुलिस भर्ती में रुचि रखने वाले सभी लोगों को 19 सितंबर, 2022 से आधिकारिक वेबसाइट यानी ksp-recruitment.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा करा सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2022 है। हालांकि, उम्मीदवार 03 नवंबर, 2022 तक शुल्क जमा कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि - 19/09/2022 (सुबह 10:00 बजे)
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31/10/2022 (शाम 6:00 बजे)
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि - 03/11/2022

नाम और पदों की संख्या


कर्नाटक पुलिस भर्ती 2022 में कुल 3484 रिक्त पद हैं।
सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल (सीएआर/डीएआर) - कर्नाटक राज्य : 3064 पद
सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल (सीएआर/डीएआर) – कल्याण कर्नाटक : 420 पद

शैक्षिक योग्यता


जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाला उम्मीदवार मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास / SSLC होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Police Bharti 2022: पुलिस में 2430 पदों के लिए आए 5.4 लाख आवेदन, जल्द शुरू होगी परीक्षा


आयु सीमा


- न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष
- अन्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा : 25 वर्ष
- एससी, एसटी, ओबीसी (2ए, 2बी, 3ए, 3बी) के लिए अधिकतम आयु सीमा : 27 वर्ष
- कर्नाटक के जनजातीय के लिए अधिकतम आयु सीमा : 30 वर्ष

चयन प्रक्रिया


- लिखित परीक्षा
- शारीरिक मानक परीक्षण
- शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण
- चिकित्सा परीक्षण

यह भी पढ़ें- UPPCL Recruitment 2022 : 876 तकनीशियन पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया


केएसपी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?


- सबसे पहले केएसपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/mpG2z4H या https://ift.tt/fFTO0w4 पर जाएं।
- होमपेज पर नजर आ रहे आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबसे अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZzadMW

Sunday, September 18, 2022

CISF Recruitment 2022: CISF में हेड कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक के पद पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

CISF Recruitment 2022 : सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल हेड कॉस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तय की गई है। इस भर्ती के जरिए कुल 540 पदों भरे जाएंगे। 12वीं पास युवा इसके लिए आवदेन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि : 26 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर 2022

कुल पदों की संख्या- 540 पद


असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर : 122 पद
अनारक्षित के लिए : 57 पद
ओबीसी के लिए : 31 पद
एससी के लिए : 16 पद
एसटी के लिए : 8 पद
EWS के लिए : 10 पद
हेड कॉस्टेबल के लिए : 418 पद
अनारक्षित के लिए : 182 पद
ओबीसी के लिए : 112 पद
एससी के लिए : 61 पद
एसटी के लिए : 29 पद
महिलाओं के लिए : 36 पद
EWS कोटे के लिए : 34 पद

यह भी पढ़ें- Police Bharti 2022: पुलिस में 2430 पदों के लिए आए 5.4 लाख आवेदन, जल्द शुरू होगी परीक्षा

योग्यता मानदंड और आयु सीमा


किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास युवा इसके लिए आवदेन कर सकते हैं।उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कैंडिटेट का जन्म 26 अक्टूबर 1997 से 25 अक्टूबर 2004 के बीच होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया


फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और दस्तावेज़ीकरण ओएमआर / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के तहत लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट

यह भी पढ़ें- UPPCL Recruitment 2022 : 876 तकनीशियन पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

एग्जाम पैटर्न


इस भर्ती के लिए 100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। जिसमें कुल 100 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस के 25, जनरल नॉलेज के 25, गणित के 25, अंग्रेजी और हिन्दी के 25 सवाल पूछे जाएंगे। एग्जाम की अवधि 2 घंटे की होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WelEiXs

Saturday, September 17, 2022

UPPCL Recruitment 2022 : 876 तकनीशियन पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

UPPCL Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे आईटीआई उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका आया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यूपीपीसीएल में तकनीशियन इलेक्ट्रिकल के पद के लिए बंपर नौकरी निकाली है। इस भर्ती के जरिए 891 पद भरे जाएंगे। आईटीआई उम्मीदवार 27 सितंबर, 2022 से इस वैंकेसी के लिए पंजीकरण करवा सकते है। इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर, 2022 तक है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

 

 

 

891 पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 891 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यूपीपीसीएल तकनीशियन रिक्ति के लिए आवेदन करने से पहले आवेदकों को भ्रम से बचने के लिए अन्य विवरणों के साथ पात्रता शर्तों के बारे में विस्तार से जाना चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि : 27 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 अक्टूबर 2022
यूपीपीसीएल तकनीशियन परीक्षा तिथि : नवंबर 2022 का चौथा सप्ताह

वैकेंसी डिटेल


यूपीपीसीएल तकनीशियन रिक्ति विवरण
श्रेणी / रिक्त पद
सामान्य : 357 पद
ईडब्ल्यूएस : 89 पद
ओबीसी : 241 पद
अनुसूचित जाति : 187 पद
एसटी : 17 पद
कुल पदों की संख्या कुल : 891 पद

यूपीपीसीएल तकनीशियन शैक्षिक योग्यता


जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार को साइंस और मैथ्स विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल में आईटीआई या एनसीवीटी, एससीवीटी होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- BSF Recruitment 2022: हेड कांस्टेबल पदों पर बंपर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

आयु सीमा


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होना चाहिए।

वेतनमान


चयन होने के बाद उम्मीदवार वेतन के तौर पर 27,200 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया


नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Police Bharti 2022: पुलिस में 2430 पदों के लिए आए 5.4 लाख आवेदन, जल्द शुरू होगी परीक्षा


परीक्षा पैटर्न 2022

दो भाग होंगे

भाग 1: इसमें NIELIT CCL स्तर के कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे।

भाग 2: इसमें जीके, रीजनिंग, सामान्य हिंदी, तकनीकी विषय और सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न शामिल होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wUnC10v

Friday, September 16, 2022

Police Bharti 2022: पुलिस में 2430 पदों के लिए आए 5.4 लाख आवेदन, जल्द शुरू होगी परीक्षा

UP Police Bharti 2022 : पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने रेडियो शाखा के 2430 पदों पर चयन को लेकर भर्ती परीक्षा आयोजित का आयोजन करने जा रही है। इसके लिए कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से टेंडर आमंत्रित किए है। कंपनियों को 6 अक्टूबर 2022 को सुबह 10 बजे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड में आकर अपनी निविदाएं पेश करनी होंगी। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के टेंडर नोटिस के मुताबिक असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर व कर्मशाला कर्मचारी के 2430 पदों पर निकली भर्ती के लिए 5,39,841 युवाओं ने आवेदन किया है। अब भर्ती परीक्षा कराने वाली एजेंसी को इन उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करना होगा।

2430 पदों पर निकली है भर्ती


जारी अधिसूचना के अनुसार, इस परीक्षा के जरिए उप्र पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों, असिस्टेंट ऑपरेटर के 1374 पदों और हेड ऑपरेटर के 936 पदों पर भर्ती होगी।

पद का नाम - आवेदनों की संख्या


सहायक संचालक के लिए : 389711 आवेदन
हेड ऑपरेटर के लिए : 76516 आवेदन
वर्क शॉप हैंड के लिए : 73614 आवेदन

यह भी पढ़ें- Court Recruitment 2022: सिविल कोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, चपरासी सहित विभिन्न पदों पर 7692 भर्ती

चयन प्रक्रिया


बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों का का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापतौर व शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पीईटी में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट जारी होगी।

यह भी पढ़ें- BSF Recruitment 2022: हेड कांस्टेबल पदों पर बंपर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

एग्जाम पैटर्न


जारी अधिसूचना के अनुसार, 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। सामान्य हिन्दी, साइंस, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि परीक्षा-तार्किक परीक्षा से 100-100 अंक के प्रश्न आएंगे। उम्मीदवार को परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AryJbR6

BSF Recruitment 2022: हेड कांस्टेबल पदों पर बंपर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

BSF Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने वालों के लिए बंपर नौकरी निकली हुई है। सीमा सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक के 1312 पदों पर वैकेंसी निकाली है। 12वीं पास छात्र जिनके पास आईटीआई की डिग्री है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है ऐसे में 19 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेजों के सत्यापन, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

1312 पदों पर होगी भर्ती


जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएएसएफ ने कुल 1312 पदों पर वैकेंसी निकली है। रेडियो ऑपरेटर के लिए 982 और रेडियो मैकेनिक के लिए 333 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से जरूर पढ़े।

वेतनमान और आवेदन शुल्क


इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक वेतन प्रति माह दिया जाएगा। जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस के आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपये तय की गई है। वहीं, एससी,एसटी अभ्यर्थी बिना किसी शुल्क के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Court Recruitment 2022: सिविल कोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, चपरासी सहित विभिन्न पदों पर 7692 भर्ती

शैक्षिक योग्यता


रेडियो ऑपरेटर : उम्मीदवार के पास 10वीं या मैट्रिक पास और रेडियो और टेलीविजन या इलेक्ट्रॉनिक्स या सीओपीए में आईटीआई सर्टिफिकेट या डेट प्रिपरेशन एंड कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही 12वीं पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।

यह भी पढ़ें- ICAI 2022 : CA फाउंडेशन कोर्स के लिए आज से आवेदन शुरू, जानिए एग्जाम शेड्यूल


रेडियो मैकेनिक : इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं या मैट्रिकुलेशन पास और रेडियो और टेलीविजन या इलेक्ट्रॉनिक्स या फिटर या सीओपीए या डेट प्रिपरेशन एंड कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर हार्डवेयर या नेटवर्क टेक्निशियन या डेट एंट्री ऑपरेटर में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/D7b8LxT

Tuesday, September 13, 2022

Court Recruitment 2022: सिविल कोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, चपरासी सहित विभिन्न पदों पर 7692 भर्ती, जानें आवेदन डिटेल

Court Recruitment 2022 : सिविल कोर्ट में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया है। बिहार सिविल कोर्ट ने बंपर नौकरी निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पटना में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर और चपरासी सहित विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक या इससे पहले अपना आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार के लिए आवेदन लिंक 20 अक्टूबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर https://districts.ecourts.gov.in/patna पर उपलब्ध रहेगा। इच्छुक व्यक्ति 20 सितंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

7692 पदों पर निकली भर्ती


बिहार सिविल कोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों के तहत कुल 7,692 भरे जाएंगे। उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा। कुल खाली पदों में से 3,325 क्लर्क पदों के लिए, 1562 स्टेनोग्राफर के लिए, 1132 कोर्ट रीडर सह डिपोजिशन राइटर के लिए और 1673 चपरासी पदों के लिए हैं। अदालत ने अपनी वेबसाइट पर एक संक्षिप्त अधिसूचना प्रकाशित की है।

महत्वपूर्ण तिथियां


बिहार कोर्ट ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 20 सितंबर 2022
बिहार कोर्ट ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 20 अक्टूबर 2022

योग्यता


जारी अधिसूचना के मुताबिक, अधिकांश पदों के लिए स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं, चपरासी के पदों के लिए कम से कम मैट्रिक पास होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- ICG Recruitment 2022 : 300 से ज्यादा नाविक और यंत्रिक पदों के लिए भर्ती, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन


बिहार कोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें


उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 20 सितंबर से 20 अक्टूबर 2022 तक /districts.ecourts.gov.in/patna पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस में 2000 एसपीओ की भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/X7UZHmh

Friday, September 9, 2022

ICG Recruitment 2022 : 300 से ज्यादा नाविक और यंत्रिक पदों के लिए भर्ती, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन

ICG Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया है। 10वीं और 12वीं पास के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी निकली है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, नविक सामान्य ड्यूटी, नविक घरेलू शाखा और यंत्रिक घरेलू शाखा के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर, 2022 तय गई है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ


आईसीजी नविक यंत्र आवेदन प्रारंभ तिथि : 08 सितंबर 2022
आईसीजी नाविक यंत्र आवेदन की अंतिम तिथि : 22 सितंबर 2022
ICG नविक यन्त्रिक चरण 1 परीक्षा : मध्य/अंत नवंबर 2022
ICG नविक यन्त्रिक चरण 2 परीक्षा : मध्य/अंत जनवरी 2023
ICG नविक यन्त्रिक स्टेज 3 परीक्षा : अप्रैल / मई 2023 की शुरुआत में समाप्त
आईसीजी परीक्षा शहर का विवरण परीक्षा से 10 दिन पहले
ICG एडमिट कार्ड की तारीख परीक्षा से 2 -3 दिन पहले

Indian Coast Guard Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण


कुल पदों की संख्या - 322 पद
नविक (जीडी) – 225 पद
नविक (डोमेस्टिक ब्रांच) – 40 पद
यंत्रिक (यांत्रिक) – 16 पद
यन्त्रिक (विद्युत) – 10 पद
यंत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 09 पद

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : हरियाणा पुलिस में 2000 एसपीओ की भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

 

योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन शुल्क


जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी और 12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपए वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2022 : नीट रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जारी, देखें टॉपर्स लिस्ट

वेतन


नविक (सामान्य ड्यूटी) – 21700/- रुपये का मूल वेतन (वेतन स्तर-3)
नविक (घरेलू शाखा) – नाविक (डीबी) के लिए मूल वेतनमान 21700/- है (वेतन स्तर-3)
यन्त्रिक – मूल वेतन रु. 29200/- (वेतन स्तर-5)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hmQ9gb2

Thursday, September 8, 2022

Police Recruitment 2022 : हरियाणा पुलिस में 2000 एसपीओ की भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Haryana Police Recruitment 2022 : पुलिस की नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के लिए एक बढ़िया मौका आया है। हरियाणा पुलिस जल्द ही विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के पद के लिए 2000 रिक्तियों को भरने जा रही है। राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद, हरियाणा पुलिस अधिनियम, 2007 की धारा 21 के प्रावधानों के तहत राज्य भर में 2000 एसपीओ को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा जिसमें अध्यक्ष के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक और संबंधित जिले के एक पुलिस उपाधीक्षक सदस्य होंगे। पद के लिए पात्र होने के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता 12वीं है।

गृह पुलिस थानों में नहीं किया जाएगा तैनात


बताया जा रहा है कि एसपीओ पद पर चयनित उम्मीदवारों को उनके गृह पुलिस थानों में तैनात नहीं किया जाएगा। लेकिन जहां तक संभव होगा उन्हें उनके निवास स्थान के पास के पुलिस थानों में तैनात किया जा सकता है। हालांकि यदि कैंडिडेट दूसरे जिले में नियुक्ति चाहेगा तो वहां नियुक्त किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- Anganwadi Recruitment 2022 : 52000 महिला कार्यकर्ताओं की भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


चयन प्रक्रिया


इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक और संबंधित जिले के पुलिस उपाधीक्षक सदस्य मौजूद रहेंगे। इंटरव्यू में पास होने के बाद अभ्यर्थियों को 15 दिनों के कैप्सूल कोर्स से गुजरना होगा। सभी अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।

यह भी पढ़ें- SBI Clerk Recruitment 2022: SBI क्लर्क के 5000 से अधिक पदों पर भर्ती

योग्यता


हरियाणा पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़े विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xwKCnWH

PPSC Recruitment 2022: 159 सिविल जज पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

PPSC Punjab Judiciary Recruitment 2022: न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने सिविल जज के रिक्त पदों के लिए नौकरी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक या इससे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2022 है। सह-न्यायिक के पद के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए ई पंजाब सिविल सेवा न्यायिक शाखा परीक्षा 2022 आयोजित करने जा रहा है। पीपीएससी द्वारा जारी पदों पर चयन के बाद वेतन रू27,700-रू44,770 दिया जाएगा।

159 पदों पर होगी भर्ती


जारी अधिसूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के माध्यम से 159 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।


यह भी पढ़ें- Anganwadi Recruitment 2022 : 52000 महिला कार्यकर्ताओं की भर्ती


महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 07 सितंबर, 2022
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 अक्टूबर, 2022
आवेदन शुल्क के भुगतान करने की अंतिम तिथि : 17 अक्टूबर, 2022

यह भी पढ़ें- SBI Clerk Recruitment 2022: SBI क्लर्क के 5000 से अधिक पदों पर भर्ती

योग्यता और आयु सीमा


उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जा सकती है।

PPSC recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन


- सबसे पहले आयोंग की आधिकारिक वेबसाइट www.ppsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- फोटो हस्ताक्षर और सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर जांचे और अच्छे से स्कैन करें।
- अब फार्म को सबमिट करने से पहले सभी कॉलम को अच्छे से पढ लें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- जमा किए गए फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pGHZkAx

Wednesday, September 7, 2022

SBI Clerk Recruitment 2022: SBI क्लर्क के 5000 से अधिक पदों पर भर्ती, आज से शुरू आवेदन

SBI Clerk Recruitment 2022: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई ने क्लर्क कैडर में जूनियर एसोसिएट ग्राहक सहायता और बिक्री के पदों के लिए बंपर नौकरी निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

5008 पद भरे जाएंगे


आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आज यानि 7 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह क्लर्क आवेदन 20 दिनों में यानी 27 सितंबर 2022 को बंद हो जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5008 पदों को भरा जाएगा।

इन राज्यों में हो रही हैं भर्ती


बैंक अहमदाबाद, बैंगलोर, भोपाल, बंगाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, केरल, लखनऊ, दिल्ली, महाराष्ट्र, मुंबई मेट्रो, महाराष्ट्र और उत्तर पूर्वी में स्थित एसबीआई बैंकों में 5008 रिक्तियों को भर रहा है। लखनऊ और भोपाल के बाद महाराष्ट्र में सबसे अधिक रिक्तियां हैं।

यह भी पढ़ें- Post Office Recruitment 2022 : बिना परीक्षा के डाक विभाग में नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन

नवंबर में होगी ऑनलाइन परीक्षा


एसबीआई क्लर्क 2022 के लिए आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो नवंबर 2022 के महीने में आयोजित होने की उम्मीद है। उम्मीदवार नीचे स्क्रॉल करके एसबीआई क्लर्क 2022 से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें- Anganwadi Recruitment 2022 : 52000 महिला कार्यकर्ताओं की भर्ती


महत्वपूर्ण तिथियां


एसबीआई क्लर्क 2022 अधिसूचना दिनांक : 06 सितंबर 2022
एसबीआई क्लर्क 2022 आवेदन पत्र शुरू होने की तिथि : 07 सितंबर 2022
एसबीआई क्लर्क 2022 आवेदन पत्र अंतिम तिथि : 27 सितंबर 2022
एसबीआई क्लर्क 2022 परीक्षा तिथि : नवंबर 2022
एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड दिनांक : 29 अक्टूबर 2022
एसबीआई क्लर्क 2022 मेन्स परीक्षा तिथि : दिसंबर 2022,जनवरी 2023
एसबीआई क्लर्क 2022 मेन्स एडमिट कार्ड की तारीख : दिसंबर 2022, जनवरी 2023

योग्यता और उम्र सीमा


जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/l6S2psh

Monday, September 5, 2022

Anganwadi Recruitment 2022 : 52000 महिला कार्यकर्ताओं की भर्ती जल्द, जानिए वैकेंसी डिटेल

Anganwadi Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही महिला उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। उत्तर प्रदेश में अगले दो महीने के अंदर करीब 52,000 महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सीधी भर्ती होने वाली है। प्रदेश में महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कुल 89 हजार पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 52,000 पद रिक्त हैं। यह पद पिछले 10 सालों के खाली पड़े हैं। जिसके चलते राज्य में अलग-अलग जगहों पर आंगनवाड़ी सेंटर्स को ऑपरेट करने में परेशानी आ रही है। अब सरकार जल्द से जल्द इन पदों पर भर्ती करना चाहती है।

मोबाइल रीचार्ज के लिए भी मिलेंगे रुपये


ताजा अपडेट के अनुसार, यूपी के बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 4000 रुपये मासिक वेतन, केंद्र सरकार की ओर से 1500 रुपये मासिक विशेष प्रोत्साहन राशि और 400 रुपये प्रति माह मोबाइल फोन रीचार्ज का दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- Post Office Recruitment 2022 : बिना परीक्षा के डाक विभाग में नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता


अभी तक जिन वर्कर्स की डायरेक्ट भर्ती की जाती थी, उनका 10वीं पास होना अनिवार्य होता था। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ बदलाव किए जाएेंंगे। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट की जा सकती है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए उम्मीदवार का संबंधित जिले का निवासी होना जरूरी है। इस भर्ती में विधवा, परित्यक्ता और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार की महिला उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। उम्र की बात करें तो यह कम से कम 21 और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Indian Army Recruitment 2022: सेना में 3068 पदों पर नौकरी, जानिए वैंकेसी डिटेल




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/61O7CsD

Sunday, September 4, 2022

Post Office Recruitment 2022 : बिना परीक्षा के डाक विभाग में नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन

Post Office Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। भारतीय डाक विभाग में नौकरी लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जारी अधिसूचना के अनुसार, भारतीय डाक ने बेंगलुरु सर्कल में मोटर मेल सर्विस के तहत ड्राइवर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगें हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इंडियन पोस्ट ऑफिस स्टाफ कार ड्राइवर के कुल 19 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भरवाएगा। इन पदों के लिए आवेदन 26 सितंबर तक अप्लाई कर सकता है।

आवेदन प्रक्रिया शुरू


नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती की योग्यता व अन्य सभी जानकारियों के बारे में अधिक जानने के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर पढ़े।

ऐसे करें आवेदन


- सबसे पहले निचे दिए गये लिंक से Application Form को डाउनलोड करके A4 size sheet पर प्रिंट करवा ले।
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरना है।
- सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी को सेल्फ अटेस्ट करके इसके साथ अटेच कर दे।
-फॉर्म को एक लिफाफे में ढल कर लिफाफे पर जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे है उसका नाम और निचे दिया गया एड्रेस लिख दे।
- स्पीड पोस्ट के माध्यम से निचे दिए गये पते पर इस फॉर्म को भेज देना है।

उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ “मैनेजर, मेल मोटर सेवा, बेंगलुरु-560001” को भेजना होगा।

यह भी पढ़ें- Indian Army Recruitment 2022: सेना में 3068 पदों पर नौकरी, जानिए वैंकेसी डिटेल

शैक्षिक योग्यता


इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10 वीं पास होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा हेवी मोटर लाइसेंस होना भी जरूरी है। आवेदक को वाहन की सामान्य जानकारी होना जरुरी है।

यह भी पढ़ें- UPPCL Recruitment 2022: एग्जिक्यूटिव असिसटेंट के लिए 1033 पदों पर नौकरी

आयु सीमा


अधिसूचना के अनुसार, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा सभी वर्गों के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी। इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/d3LgPhX

Saturday, September 3, 2022

DRDO Recruitment 2022 : डीआरडीओ में 1901 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानिए योग्यता और उम्र सीमा

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र ने बंपर वैकेंसी निकाली है। सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी और टेक्नीशियन-ए भर्ती 2022 के आवेदन प्रक्रिया हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर, 2022 तय की गई है। आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित आवश्यक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट जाकर जरूर ले लें।

1901 पदों पर भर्ती


इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1901 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी के पदों पर कुल 1075 रिक्तियां शामिल हैं, जबकि टेक्निशियन- ए के पदों पर कुल 826 रिक्तियां हैं।

DRDO भर्ती 2022: आवेदन प्रक्रिया


- सबसे पहले डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर CEPTAM भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ खुद को पंजीकृत करें।
- अब फार्म को भरें और सबमिट करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट लें।

योग्यता


सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी : इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए AICTE से मान्यता प्राप्त कॉलेज से साइंस में बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस और संबंधित विषय में डिप्लोमा जरूरी।
टेक्नीशियन-ए : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होने के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- UPPCL Recruitment 2022: एग्जिक्यूटिव असिसटेंट के लिए 1033 पदों पर नौकरी

चयन प्रक्रिया


जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन बहुचरणीय प्रक्रिया के आधार पर होगा। जिसमें उन्हें शॉर्टलिस्ट करने के लिए सीबीटी परीक्षा शामिल है। चयनित उम्मीदवारों की एक अंतिम मेरिट सूची बनाई जाएगी। जिसे प्रयोगशालाओं और प्रतिष्ठानों में विभिन्न नियुक्ति अधिकारियों को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Indian Army Recruitment 2022: सेना में 3068 पदों पर नौकरी, जानिए वैंकेसी डिटेल


DRDO भर्ती 2022: वेतन विवरण


चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा।
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रति माह
तकनीशियन ए: 19,900 रुपये से 63,200 रुपये प्रति माह



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/c9zZOYx

Friday, September 2, 2022

Indian Army Recruitment 2022: सेना में 3068 पदों पर नौकरी, जानिए वैंकेसी डिटेल

Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय सेना में बहुत जल्द ही बंपर डिटेल का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। केंद्रीय भर्ती प्रकोष्ठ, सेना आयुध कोर केंद्र द्वारा अलग अलग पदों पर बंपर नौकरी आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद के लिए कुल 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए एओसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://ift.tt/cJuIPYK नजर बनाए रखें। बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

 

जल्द जारी होगा भर्ती का नोटिफिकेशन


बताया जा रहा है कि ये अस्थायी रिक्तियां भरने के लिए जल्द विज्ञापन जारी किया जाएंगा। भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2313 पद ट्रेड्समैन मेट के लिए 656 फायरमैन पदों के लिए और शेष 99 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें- UPPCL Recruitment 2022: एग्जिक्यूटिव असिसटेंट के लिए 1033 पदों पर नौकरी, 86000 तक मिलेगी सैलरी

63,200 रुपए का मिलेगा वेतन


चयनित उम्मीदवारों को 18000 रुपए से 63200 रुपए तक वेतन दिया जाएगा। भर्ती की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन तिथि आदि के बारे में विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे रिक्तियों के वितरण और वेतन विवरण की जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- DRDO Recruitment 2022 : डीआरडीओ में 1900 से अधिक पदों पर नौकरी, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट करें आवेदन


वैकेंसी डिटेल


ट्रेड्समैन मेट :- यूआर 938, ईडब्ल्यूएस 231, ओबीसी 624, एससी 347, एसटी 173, कुल 2313
फायरमैन :- यूआर 236, ईडब्ल्यूएस 66, ओबीसी 177, एससी 98, एसटी 49, कुल 656
JOA (जूनियर ऑफिस सहायक) :- यूआर 40, ईडब्ल्यूएस 10 ओबीसी 27, एससी 15, एसटी 7, कुल 99



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kNICmFR