Indian Amry TGC 135 Notification 2021-22: भारतीय सेना ने जुलाई 2022 में शुरू होने वाले तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (टीजीसी-135) पाठ्यक्रम के लिए एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। सेना द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, भारतीय सेना टीजीसी 135 के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य अविवाहित पुरुष निर्धारित तिथि तक या इससे पहले joinindianarmy पर अपना आवेदन भर सकते है। इन पदों के लिए आवेदन 06 दिसंबर, 2021 से शुरू होंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
जल्द जारी होगी विस्तृत अधिसूचना:—
विस्तृत अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार भारतीय सेना टीजीसी 135 भर्ती जैसे रिक्ति, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया पर विवरण देख सकते हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इस भर्ती के बारें में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
भारतीय सेना टीजीसी 135 महत्वपूर्ण तिथियां:—
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 06 दिसंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 04 जनवरी, 2022
इन पदों भी होगी भर्तियां:—
— सिविल/भवन निर्माण प्रौद्योगिकी
— इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स
— यांत्रिक
— कंप्यूटर एससी एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इंफो टेक / एम. एससी कंप्यूटर साइंस
— इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / दूरसंचार / उपग्रह संचार
— ऑटोमोबाइल
— कपड़ा
— दूरसंचार इंजीनियरिंग
— इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार
— एरोनॉटिकल/एयरोस्पेस/एवियोनिक्स
यह भी पढ़ें :— Bihar Police Admit Card 2021: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
भारतीय सेना टीजीसी शैक्षिक योग्यता:—
— प्रासंगिक स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री।
— इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
भारतीय सेना टीजीसी 135 आयु सीमा:—
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 साल होनी चाहिए।
भारतीय सेना टीजीसी 135 चयन प्रक्रिया:—
उम्मीदवारों को प्रत्येक इंजीनियरिंग विषय / स्ट्रीम के लिए निर्धारित कटऑफ अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। कट ऑफ प्रत्येक स्ट्रीम में अंतिम सेमेस्टर / वर्ष तक उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के संचयी प्रतिशत पर लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :— PPSC Recruitment 2021: इंस्पेक्टर, सहकारी समितियां, ग्रुप बी पदों पर भर्तियां, जानिए योग्यता और चयन प्रक्रिया
ऐसे करें भारतीय सेना टीजीसी 135 भर्ती 2021 के लिए आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 06 दिसंबर 2021 से 04 जनवरी 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dh7yKP
No comments:
Post a Comment