CBSE CTET Admit Card 2021: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा (CBSE CTET Exam) के लिए आवेदन किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (Admit Card Download 2021) चेक और डाउनलोड कर सकते है।
16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी 2022 तक होगी परीक्षा:—
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर, 2021 से शुरू होगा। यह परीक्षा 13 जनवरी, 2022 तक चलेगी। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और 12 बजे समाप्त होगी। वहीं, दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा का परिणाम 15 फरवरी, 2022 को जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:— HARSAC Recruitment 2021: सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर नौकरियां, जल्द करें आवेदन
ऐसे डाउनलोड करें CBSE CTET Admit Card 2021:—
– सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
— यहां पर उम्मीदवार अपनी आईडी से लॉगइन करें।
— इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा।
— भविष्य के लिए इसको डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ें:— Haryana TET Admit Card 2021: शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
एग्जाम पैटर्न:—
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो इसमें दो पेपर होंगे। पेपर I में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित, पर्यावरण अध्ययन पर आधारित प्रश्न होंगे। पेपर II में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित और विज्ञान, सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान से प्रश्न होंगे। पहले और दूसरे पेपर में 150— 150 MCQ होंगे और प्रत्येक पेपर 150 अंकों का होगा। एक पेपर के लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा।एग्जाम कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा।
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें—
https://ctet.nic.in/WebInfo/Page/Page?PageId=1&LangId=P
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lZBzUm
No comments:
Post a Comment