CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission, CGPSC) की ओर से जारी मेडिकल स्पेशलिस्ट की भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। जो भी उम्मीदवारो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आवेदन कर लें। पहले इस वैकेंसी के लिए आखिरी तारीख 10 दिसंबर, 2021 तय की गई थी। आयोग ने इसकी अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब 30 दिसंबर कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
30 दिसंबर तक करें आवेदन
जारी अधिसूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 641 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों की भर्ती के लिए आयोग ने आवेदन मंगवाए हैं। छत्तीसगढ़ में मेडिकल स्पेशलिस्ट के पद पर जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर, 2021 को शुरू हुई थी। अब इन पदों पर उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2021 तक अपना आवेदन कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल:—
कुल पदों की संख्या : 641 पद
शिशु रोग विशेषज्ञ के लिए : 123 पद
मेडिसिन विशेषज्ञ के लिए : 115 पद
स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए : 111 पद
इनथेशिया स्पेशलिस्ट के लिए : 124 पद
अस्थि रोग विशेषज्ञ के लिए : 22 पद
सर्जरी स्पेशलिस्ट के लिए : 111 पद
यह भी पढ़ें:— HARSAC Recruitment 2021: सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर नौकरियां, जल्द करें आवेदन
ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- psc.cg.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर दिए Recruitment सेक्शन में जाएं।
— इसके बाद Online Application के लिंक पर क्लिक करें।
— अब MEDICAL SPECIALIST [DEPT. OF PUBLIC HEALTH & FAMILY WELFARE] -2021 के लिंक पर क्लिक करें।
— नए पेज खुलने पर उम्मीदवार अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
— रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट जरूर ले लें।
यह भी पढ़ें:— Haryana TET Admit Card 2021: शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
शैक्षणिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री से साथ संबंधित विषय में पीजी (PG) की भी डिग्री हो। वहीं विद्यार्थी का पंजीकरण राज्य मेडिकल काउंसिल में भी होना चाहिए।
उम्र सीमा:—
उन पदों आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rWMBNX
No comments:
Post a Comment