नई दिल्ली। सरकारी नौकरी के अवसरों की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। 10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप का मौका जारी किया है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। अगर आप 10वीं पास हैं और रेलवे में नौकरी (Railway job) करने के इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते है।
मेरिट के आधार पर होगा चयन
नार्थ सेंट्रल रेलवे ने 1664 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं। अप्रेंटिस के इन पदों पर आईटीआई पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार 1 सितंबर, 2021 तक उम्मीदवार आवेनद कर सकते है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
विभिन्न यूनिट में निकली हैं भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल पदों की संख्या 1664 है। प्रयागराज डिवीजन में 364, झांसी डिवीजन में 480, झांसी वर्कशॉप में 185 और आगरा डिवीजन में 296 पदों के लिए यह भर्ती होनी है। इसमें फिटर, वेल्डर, वाइंडर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, कार्पेंटर, पेंटर, मकैनिक और वायरमैन के ट्रेड शामिल हैं। ट्रेड के अनुसार ही आवेदन की निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 02 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 01 सितंबर 2021
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 1664
प्रयागराज डिवीजन : 364 पर
झांसी डिवीजन : 480 पद
झांसी वर्कशॉप : 185 पद
आगरा डिवीजन : 296 पद
यह भी पढ़ें :— SBI Clerk 2021 Admit Card: स्टेट बैंक ने क्लर्क भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
योग्यता
— आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं और आईटीआई पास होने चाहिए।
— हाईस्कूल में उम्मीदवारों के कम से कम 50% नंबर होने चाहिए।
— आईटीआई का सर्टिफिकेट एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 साल से 24 साल तक होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें :— एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर और अन्य के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 100 रुपए
एससी एसटी और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए निशुल्क
यह भी पढ़ें :— UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
ऐसे करें आवेदन
— आपको रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://ift.tt/2yRc8hZ पर जाए।
— इसके बाद आपको अप्रेंटिस भर्ती से संबंधित लिंक करें।
— नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पहले इसे अच्छे से पढ़े।
इसके बाद आप आवेदन फॉर्म भरने का लिंक करें।
— फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें और गलती ना करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yXJg1R
No comments:
Post a Comment