UP Post Office Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल 4264 ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। यूपी जीडीएस ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त 2021 से उपलब्ध है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपी पोस्ट ऑफिस के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर, 2021 है।
ये उम्मीदवार कर सकते है आवेदन
भर्ती की अधिसूचना के अनुसार— आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, एटा, इटावा, झांसी, मैनपुरी, मथुरा, इलाहाबाद, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, आरएमएस ए डीएन एचआरओ ए, सुल्तानपुर, बरेली, बिजनौर, बदायूं, हरदोई, खीरी, मेरठ के लिए कुल 4264 रिक्तियां आवेदन मांगे गए है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 22 सितंबर 2021 तक का समय दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:—
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 23 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 22 सितंबर 2021
कुल पदों की संख्या — 4264 पद
जनरल कैटेगरी - 1988
ईडब्ल्यूएस - 299
ओबीसी - 1093
पीडब्ल्यूडी-ए - 16
पीडब्ल्यूडी-बी - 20
पीडब्ल्यूडी-सी - 17
अनुसूचित जाति - 797
एसटी - 34
यह भी पढ़ें :— UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
यूपी जीडीएस वेतन :—
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे/स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
बीपीएम - रु.12,000/-
एबीपीएम/डाक सेवक - रु. 10,000/-
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे/स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
बीपीएम - रु. 14,500/-
एबीपीएम/डाक सेवक - रु. 12,000/-
उम्र सीमा:—
18 से 40 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु छूट नहीं)
यह भी पढ़ें :— SBI Clerk 2021 Admit Card: स्टेट बैंक ने क्लर्क भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे करें आवेदन :—
— सबसे पहले उम्मीदवार इंडियन पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट- appost.in पर जाएं।
— वेबसाइट के होम पेज पर बाएं ओर दिए Live Notifications (Cycle III सेक्शन पर जाएं।
— इसके बाद Uttar Pradesh circles Registration, Fee & Submission of online application पर क्लिक करें।
— अब मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
— रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
— आवेदन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट जरूर लें।
यह भी पढ़ें :— Railway Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए रेलवे में बंपर नौकरियां, बिना परीक्षा के होगी भर्ती, जल्दी करें आवेदन
आवेदन शुल्क:—
— यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांस-मैन - रु। 100/-
— सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवार, सभी एससी / एसटी और सभी पीडब्ल्यूडी के लिए कोई शुल्क नहीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mrM97u
No comments:
Post a Comment