Monday, August 23, 2021

Indian Navy NSRY Recruitment 2021: दसवीं पास आईटीआई डिप्लोमाधारी युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

Indian Navy NSRY Recruitment 2021: इंडियन नेवी, अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि ब्लेयर ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में उक्त पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व पात्रता संबंधित सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि - 01 अक्टूबर 2021

रिक्तियों का विवरण
अप्रेंटिस के कुल पदों की संख्या - 230 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट - 20
इलेक्ट्रीशियन - 18
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक - 5
फिटर - 13
मशीनिस्ट - 6
मैकेनिक (मोटर वाहन) - 5
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एसी - 5
टर्नर - 6
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) - 8
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक - 3
फाउंड्रीमैन - 1
शीट मेटल वर्कर - 11
विद्युत वाइन्डर - 5
केबल योजक - 2
सचिवालय सहायक - 2
इलेक्ट्रोप्लेटर - 6
प्लम्बर - 6
फर्नीचर और कैबिनेट निर्माता - 7
मैकेनिक डीजल - 17
मैकेनिक (समुद्री डीजल) - 1
समुद्री इंजन फिटर - 5
बुक बाइंडर - 4
दर्जी (सामान्य) - 5
शिपराइट (स्टील) - 4
पाइप फिटर - 4
रिगर - 3
शिपराइट (लकड़ी) - 14
मैकेनिक संचार उपकरण रखरखाव - 3
रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट में ऑपरेटर मैटेरियल हैंडलिंग - 3
टूल एंड डाई मेकर - 1
सीएनसी प्रोग्रामर सह ऑपरेटर- 1
ड्राइवर कम मैकेनिक (LMV) - 2
पेंटर (सामान्य) - 9
टीआईजी / एमआईजी वेल्डर - 4
पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक - 3
उत्कीर्णन - 1
पेंटर (समुद्री) - 2
मैकेनिक रेडियो और रडार विमान - 5
मैकेनिक (इंस्ट्रूमेंट एयरक्राफ्ट) - 5
इलेक्ट्रीशियन (विमान) - 5

Read More: 8वीं से ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में निकली सैकड़ों पदों पर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

शैक्षणिक योग्यता:
उक्त पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में 65% अंकों के साथ आईटीआई का डिप्लोमा भी होना चाहिए।

आयु सीमा:
आवेदक की आयु अधिकतम 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक चयन मैट्रिक और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

Read More: रेलवे में बिना टेस्ट भर्ती का सुनहरा मौका, वेतन 35 हजार

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में उक्त पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन डाक द्वारा "एडमिरल सुपरिंटेंडेंट (प्रभारी अधिकारी के लिए), अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, नेवल बेस, कोच्चि - 682004 को भेज देवें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kgxTM9

No comments:

Post a Comment