Sarkari Naukri: भारतीय सेना एएससी साउथ सेंटर बेंगलूरु ने क्लीनर, ड्राइवर और सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर के 100 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। एएससी सेंटर साउथ ने इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 जून से 10 जुलाई 2021 तक ASC Centre South Recruitment 2021 के तहत खाली पड़े पदों के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के कवर पर एएससी केंद्र दक्षिण ऑफलाइन आवेदन पत्र 2021 लिखना होगा। साथ ही अधिसूचना के मुताबिक तय पते पर कूरियर करना होगा। ध्यान रखें, उम्मीदवार आवेदन पत्र भेजने से पहले अधिसूचना को गंभीरता से पढ़ लें और उसी के मुताबिक आवेदन भेजें।
Read More: NCRTC Recruitment 2021: युवाओं के लिए एनसीआरटीसी में जॉब पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई
एएससी साउथ सेंटर ( ASC Centre South ) बेंगलूरु ने 2 एटीसी ने रोजगार समाचार पत्र में सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक और सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर के पद पर भर्ती के लिए 12 जून से 18 जून 2021 तक अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एएससी केंद्र भर्ती 2021 के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
ASC Centre South Recruitment 2021
महत्वपूर्ण तिथियां
रोजगार समाचार में अधिसूचना प्रकाशन की तिथि 12 से 18 जून 2021
आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021
पदों के नाम - सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक और सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर
कुल पद - 100
सिविल मोटर ड्राइवर - 42
क्लीनर - 40
रसोइया - 15
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर - 3
शैक्षिक योग्यता
सिविल मोटर ड्राइवर - मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी। एलएमवी और एचएमवी
का लाइसेंस और वाहन चलाने का 2 साल का अनुभव।
क्लीनर - 10वीं पास और क्लीनर जॉब में दक्ष।
रसोइया - 10वीं पास और पाक कला में दक्ष।
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर- 10वीं पास और कैटरिंग में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
आयु सीमा : 18 से 25 वर्ष।
चयन - मेरिट के आधार पर।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एएससी की ओर से तय प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र तय समय सीाम के अंदर पीजिंग ऑफिसर, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ) - 2 एटीसी, बैंगलोर -560007 के पते पर भेजें।
Web Title: Sarkari Naukri For Driver Cleaner Cook And Civilian Catering Instructor Jobs
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xl10CQ
No comments:
Post a Comment