Thursday, June 17, 2021

खुशखबरी ! राजस्थान सरकार ने शिक्षकों को दी बड़ी राहत,826 पदों पर होगी भर्ती

REET Recruitment 2016 : काफी लंबे समय से लेवल टू अंग्रेजी विषय की नियुक्ति का इंतजार कर रहे उम्मीदावरों को राजस्थान सरकार की ओर से राहत देने वाली खबर सामने आई है। सरकार ने 826 पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी वापस लेने का फैसला लिया है। सरकार के इस निर्णय से 826 शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी। इसकी जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके दी है।

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है- कि ''राज्य सरकार ने रीट भर्ती 2016 में अंग्रेजी विषय की प्रतीक्षा सूची जारी करने को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में दायर SLP को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद से लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं को जल्द ही नियुक्ति मिल सकेगी। सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई।''

हाईकोर्ट ने साल 2016 में सरकार को अंग्रेजी विषय की वेटिंग लिस्ट जारी करने के आदेश दिए थे। जिसके खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। शिक्षामंत्री डोटासरा के अनुसार कि प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सकेगी। बता दें कि इस निर्णय का असर गणित-विज्ञान के खाली पड़े 877 पदों पर भी पड़ेगा। सरकार ये पद भी भर सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iP9n5x

No comments:

Post a Comment