NIFT Recruitment 2021: भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिक संस्थान (एनआईएफटी) के द्वारा श्रीनगर स्थित परिसर में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए 7 मई 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। आवेदन करने की आखिरी तीथि आज यानि 21 जून 2021 है।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जान लें कि नॉन-टीचिंग ग्रुप सी के पदों पर भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। जिसकी अवधि तीन वर्ष के लिए होगी, हालांकि, इसमें नियमित नियुक्त का भी प्रावधान है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलोजी ( NIFT ) में ग्रुप सी के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रियाः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निफ्ट के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 21 जून 2021(05.30 बजे) तक कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरूआत 22 मई 2021
आवेदन की अंतिम तिथि:21 जून 2021
परिचयः
राष्ट्रीय फैशन टेक्नालॉजी संस्थान (National Institute of fashion Technology / NIFT) भारत में फैशन डिजाइन, प्रबंधन और तकनीकी के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान हैं। वर्ष 1986 में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय फैशन टैक्नालॉजी संस्थान की एक शीर्ष निकाय के रूप में स्थापना की गई थी। भारत की संसद द्वारा पारित निफ्ट अधिनियम 2006 के माध्यम से निफ्ट को अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों की भांति फैशन प्रौद्योगिकी में शिक्षा के विकास और अनुसंधान के लिए सांविधिक दर्जा प्रदान किया गया है जिससे यह संस्थान अपने विद्यार्थियों को डिग्री और अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रदान कर सकेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vTeTHz
No comments:
Post a Comment