नई दिल्ली. कोरोना महामारी के चलते आर्थिक मंदी से जहां अभी भी कर्मचारियों को छंटनी का डर सता रहा है, वहीं दूसरी ओर आइटी सेक्टर में सितंबर माह से प्लेसमेंट व नई नौकरियों (CAMPUS PLACEMENT AND NEW JOBS) का तेजी से सृजन हुआ है। कोविड से पहले की रफ्तार पर प्लेसमेंट सिस्टम, पैकेज और सेलरी में बेहतर ग्रोथ हुई है। यही नहीं कॉग्नीजेंट समेत कई कंपनियों ने प्लेसमेंट सेलरी में 18 फीसदी तक की ग्रोथ (SALERY HIKE) की है।
डिजिटल प्लेटफार्म पर काम प्रमुख वजह
डिजिटल प्लेटफार्म (DIGITAL PLATEFORM) पर बिजनेस, स्कूलों के संचालन, अन्य क्षेत्रों में भी डिजिटल प्लेटफार्म पर काम बढऩा प्रमुख वजह है। आइटी से जुड़ी कंपनियां सबसे अधिक कोडिंग, प्रोग्रामिंग के लिए नियुक्तियां कर रही हैं। महामारी व आर्थिक मंदी के बावजूद अब कर्मचारियों के पैकेज में कोई कटौती नहीं कर रही हैं।
इन स्किल की डिमांड
न्यू नॉर्मल के चलते आइटी कंपनियों में नए अवसर बढ़े हैं। अब इन क्षेत्रों में स्किल्ड युवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है।
1- डिजिटल इंजीनियरिंग (DIGITAL ENGINEER)
2- क्लाउड कंप्यूटिंग (CLOUD COMPUTING)
3- इंटरनेट ऑफ थिंग्स (INTERNET OF THINGS)
4- डेटा एनालिटिक्स (DATA ANALISIS)
5- साइबर सुरक्षा (CYBER SECURITY)
6- आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (AI)
10-20 फीसदी ज्यादा नौकरी के ऑफर
अन्ना यूनिवर्सिटी समेत प्रमुख आइटी संस्थानों में पिछले साल की तुलना में इस साल 10-20 फीसदी अधिक छात्रों को नौकरियों के ऑफर मिले हैं। यही नहीं कंपनियां इंटर्नशिप भी ऑनलाइन करवा रही हैं। इसके अलावा आइटी कंपनियों ने इंजीनियरों के लिए एंट्री-लेवल सैलरी में करीब 18 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
जॉब देने वाली टॉप 5 कंपनियां
(TOP JOB OFFERING COMPANIES)
1- कॉग्रिजेंट (COGNIGENT)
2- टीसीएस (TCS)
3- इंफोसिस (INFOSYS)
4- विप्रो (VIPRO)
5- माइक्रोसॉफ्ट
पैकेज में बदलाव नहीं
- ज्यादातर कंपनियों ने फ्रेशर्स के पैकेज में कोई बदलाव नहीं किया
- अतिरिक्त स्किल के कारण कुछ कंपनियों ने सैलरी पैकेज बढ़ाया
- वर्चुअल कैम्पस प्लेसमेंट पहले से ज्यादा, एमटेक वालों को ज्यादा पैकेज
घर बैठे इंटरव्यू, इंडक्शन व नौकरी (WORK FROM HOME JOB)
आइटी कंपनियां ऑनलाइन इंटरव्यू (ONLINE INTERVIEW) के जरिए अभ्यर्थियों को नौकरी दे रही हैं। इसके अलावा इंडक्शन प्रोग्राम भी ऑनलाइन ही दे रही हैं। इससे कंपनियों व अभ्यर्थी दोनों के लिए आसान और पैसे की बचत हो रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MFakQ5
No comments:
Post a Comment