IGM Recruitment 2021: भारत सरकार टकसाल (IGM) ने सुपरवाइजर / इंग्रेवर / जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नियत तिथि तक भारत सरकार टकसाल की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/39Lk4Qw पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी, 2021 है।
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 20 जनवरी, 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19 फरवरी, 2021
रिक्तियों का विवरण
पर्यवेक्षक: 10 पद
EngraverIII: 06 पद
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट: 12 पद
जूनियर बुलियन असिस्टेंट: 10 पद
जूनियर तकनीशियन: 16 पद
शैक्षणिक योग्यता
विज्ञापित सभी पदों के लिए योग्यता अलग- अलग है। अतः उम्मीदवार पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
वेतनमान
पर्यवेक्षक: प्रति माह 26,000 से 1,00,000 रुपये
एनग्रेवर III:प्रति माह 8500 से 20,850 रुपये
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट: 8350 से 20,470 रुपये
जूनियर बुलियन सहायक: 8350 से 20,470 रुपये
जूनियर तकनीशियन: 7750 से 19,040 रुपये
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए डाइरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। यहां पेज पर दिए गए भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। आगे की टैब में फॉर्म ओपन होगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर देवें। आगे के पेज पर ऑनलाइन शुल्क भुगतान करें और फाइनल सबमिशन का प्रिंट ले लेवें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39IRQGg
No comments:
Post a Comment