Sunday, July 1, 2018

Prasar Bharati, AIR Recruitment 2018 : 10 पदों के लिए निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

prasar bharati ने अधिसूचना जारी कर इच्छुक आवेदकों से Monitoring-cum-Content Assistants (निगरानी सह कंटेट सहायक) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को एक वर्ष की अवधि के लिए संविदात्मक आधार पर रखा जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

वेकेंसी डिटेल
कुल पद : 10
पद का नाम : Monitoring-cum-Content Assistants (निगरानी सह कंटेट सहायक)

पात्रता मापदंड
जिन उम्मीदवारों के पास पत्रकारिता में स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री या फिर पत्रकारिता में डिप्लोमा है, वे ही उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में २५ हजार रुपए महीना दिए जाएंगे।

उम्र सीमा
जो उम्मीदवार 21 साल के हो गए हैं, वे ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अधिकतम उम्र सीमा 35 साल रखी गई है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

जरूरी तिथि
आवेदन करने अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2018 है।

इस तरह करें आवेदन
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने शैक्षणिक डिग्रियों की फोटो कॉपी के साथ आवेदन इस पते पर भेजना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन भेजने से पहले वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़लें जिसमें कहा गया है कि उम्मीदवारों को आवेदन के साथ साथ कौन से दस्तावेज भेजने हैं।

आवेदन भेजने का पता
The Assistant Director (Programmes), Room No. 403, Broadcasting House, External Services Division, all india radio , Parliament Street, New Delhi- 110001

RGPV में हो रही सीधे ही इंटरव्यू से भर्ती, यहां पर करें अप्लाई

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) भोपाल में कांट्रेक्ट फैकल्टी की भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब उम्मीदवारों के लिए विषय के अनुसार इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है।

RGPV कांट्रेक्ट फैकल्टी भर्ती के लिए इंटरव्यू 2 जुलाई को सुबह 10 बजे से शुरू हैं। उम्मीदवार अपने विषय के अनुसार इंटरव्यू की डिटेल विश्वविद्यालय की आॅफिशियल वेबसाइट www.rgpv.ac.in अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
https://ift.tt/2tQLiQS

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2lLEy39

WBPSC फॉरेस्ट भर्ती में अप्लाई करने का आखिरी मौका, यहां से जल्द करें आवेदन

वन विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। wbpsc Recruitment 2018 के तहत फॉरेस्ट सर्विस में भर्ती निकाली गई है। West Bengal Forest Service (WBFS) तथा West Bengal Subordinate Forest Service (WBSFS) के तहत इस भर्ती में 182 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 2nd July 2018 रखी गई है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट pscwbapplication.in पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


WBPSC recruitment 2018 में ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले official website https://ift.tt/2spNCh1 पर जाएं।
इसके बाद होम पेज के बांयी तरफ ‘Candidate Login’ पर क्लिक करें।
इसके बाद Register करें।
इसके बाद Sign in करें।
इसके बाद application form और application fee भरकर फॉर्म कंप्लीट करें।
इसके बाद confirmation page को डाउनलोड करें और उसका print out ले लेवें।

 

 

गूगल: साथी कर्मचारियों के साथ अच्छी तरह से पेश नहीं आने पर हो सकता है डिमोशन

 


Registration के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—
https://ift.tt/2tSTdgI


Login करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—
https://ift.tt/2lQkFbn


Application Fee—
Unreserved Category – Rs.210 तथा सर्विस चार्ज
SC/ ST (West Bengal) Category – फ्री


कुल पद— 182
Age Limit:

आयु सीमा—
21 से 36 वर्ष के बीच

WBSFS के लिए 21 से 39 वर्ष के बीच

 

शैक्षणिक योग्यता—
उम्मीदवार के पास साइंस अथवा इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री Agriculture, Botany, Chemistry, Computer Application, Computer Science, Engineering (Agricultural, Chemical, Civil, Computer, Electrical, Electronics, Mechanical), Forestry, Geology, Horticulture, Mathematics, Physics, Statistics, Veterinary Science, Zoology और Environmental Science में किसी एक विषय के साथ होन चाहिए।


वेतनमान—
WBFS – Rs.15,600 – Rs.42,000 with Grade Pay of Rs.5400 per month.

WBSFS - Rs.7,100 – Rs.37,600 with Grade Pay of Rs.3900 per month.


Online Application भरने की अंतिम तिथि– 2nd July 2018


भर्ती का विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
https://ift.tt/2HIj0Nb



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2lMxSlt

लैब असिस्टेंट भर्ती 2018 में जल्द करें अप्लाई, ये है आखिरी तारीख

राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती 2018 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। 1200 पदों की इस भर्ती में दवा योजना में कार्यरत प्रार्थियों को भी अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से लैब असिस्टेंट भर्ती 2018 में मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अधीन पिछले 6 से 7 साल से दवा योजना में हेल्पर के पद पर काम कर रहे प्रार्थियों को भी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया है।


Lab Assistant Recruitment 2018 से संबंधित महत्वपूर्ण बातें—
आॅनलाइन आवेदन शुरू: 14-Jun-2018
अप्लाई करने की की आखिरी तारीख: 13-Jul-2018
एप्लीकेशन प्रिंट करने की आखिरी तारीख: 13-Jul-2019
online fee payment करने की अंतिम तिथि: 13-Jul-2018
कियोस्क पर fee payment करने की अंतिम तिथि: 13-Jul-2018


जानिए भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां:
लैब असिस्टेंट की रिक्त पदों की संख्या: 1200 (इसमें नॉन टीएसपी और टीएसपी पद शामिल)
लैब असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास हो।
लैब असिस्टेंट के लिए आयु सीमा: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती में सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

लैब असिस्टेंट के लिए आवेदन शुल्क:
सामान्य और क्रिमी लेयर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपए और ओबीसी नॉन क्रिमी लेयर वाले उम्मीदवारों को 350 रुपए का पेमेंट करना होगा। इसके अलावा एससी-एसटी वर्ग के लिए आवेदन की फीस 250 रुपए रखी गई है।
लैब असिस्टेंट के लिए आवेदन की शुरू होने की तारीख: 14 जून 2018
लैब असिस्टेंट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख: 13 जुलाई 2018
चयन प्रासेस: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन: योग्य और रूचि रखने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/1xSC1am पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tKSej8

घर बैठ कर आप भी कमा सकते हैं हजारों बस कीजिए 5 मिनट का ये छोटा सा उपाय

जब भी कमाई की बात आती हैतो हमें यही लगता है कि बिजनेस मैन खूब पैसा कमाते हैं। वहीं प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए की कमाई भी हमें बहुत लगती है। ऐसे में अगर हम कोई साधारण नौकरी कर रहे हैं तो आज के महंगाई के जमाने में अपनी जरूरतें छोटी सी तनख्वाह से पूरी होती दिखाई नहीं पड़तीं। ऐसे में हमेशा लगता है कि काश कोई साइड काम मिल जाए, जिससे कमाई हो जाए। वहीं एक छोटे एंटरप्रेन्योर को भी यही लगता है कि पैसा कई जगहों से आते रहना चाहिए। कुछ ऐसी ही हालत स्टूडेंट्स की भी होती है।

यदि आप इन तीनों में से कोई भी हैं और चाहते हैं कि कुछ अतिरिक्त काम मिल जाए तो फिर याद रखें कि टेक्नोलॉजी और इंटरनेट ने छोटी-बड़ी कमाई के अनगिनत रास्ते खोल दिए हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि ज्यादातर में मामूली सी रजिस्ट्रेशन फीस लगती है और बहुत सी जगह तो वह भी नहीं होती। आप थोड़ी सी रजिस्ट्रेशन फीस चुकाने के लिए तैयार हैं तो बस आप जानें कि ऐसे-ऐसे कौन-कौनसे नए प्लेटफॉर्म हैं, जिनसे आप बड़े ही आराम से पैसे कमा सकते हैं। जानते हैं पैसे कमाने के कुछ ऐसे ही तरीके....

ऑनलाइन क्लास चलाएं
आप जिस भी चीज में एक्सपर्ट हैं, उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं। इसके लिए आपको कोर्स क्रिएट करना होगा और किसी ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म पर बेचना होगा। इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी। वीडियो लेक्चर रिकॉर्ड करना होगा, सिलेबस बनाना होगा, कंटेंट लिखना होगा और असाइनमेंट्स तैयार करने होंगे। एक बार यह सब होने के बाद आपको अपना कोर्स पोस्ट करना होगा। लर्निंग प्लेटफॉर्म अपना शेयर लेकर बाकी मुनाफा आपको दे देगा।

क्राफ्ट सेल करें
आपकी रुचि आर्ट एंड क्राफ्ट में है? तो आप अपने यूनीक डिजाइंस ऑनलाइन क्राफ्ट्स मार्केटप्लेस जैसे ईबे, अमोजन हैंडमेड, बोनांजा, क्राफ्ट इज आर्ट, आर्टफायर, जिब्बेट आदि पर बेच सकते हैं। हालांकि ज्यादातर साइट्स आइटम लिस्ट करने का चार्ज लेती हैं।

इंटीरियर ई डिजाइनर
इंटीरियर ई डिजाइन का फील्ड अपेक्षाकृत नया है। मोड्सी, हैवनली, डेकोरिस्ट, लॉरेल एंड वोल्फ जैसी कंपनिया इंटीरियर ई डिजाइन के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। ये कंपनीज ई डिजाइनर हायर करती हैं, जो क्लाइंट के पैकेज और जरूरत के हिसाब से चीजें डिजाइन कर सके।

सोशल मीडिया मैनेज करें
सोशल मीडिया आज के जमाने में बहुत क्रिएटिव फील्ड बन चुका है। अगर आप सभी सोशल मीडिया चैनल्स के मास्टर हैं, तो क्लाइंट्स के सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अकाउंट बनाने से लेकर कंटेंट लिखना, मार्केटिंग करना और क्लाइंट के फोलोअर बढ़ाने जैसे काम करने होंगे।

स्टॉक फोटोज बेचें
फोटो खींचने के लिए प्रोफेशनल फोटोग्राफर होना जरूरी नहीं है। आप फोटो खींच कर स्टॉक फोटो वेबसाइट्स जैसे शटरस्टॉक, आईस्टॉक, एडोबी स्टॉक को बेच सकते हैं। एक बार यदि आप कंट्रीब्यूटर के रूप में अप्रूव हो जाते हैं तो दी गई हर फोटो की कीमत का 15 फीसदी आपको मिलेगा। दूसरी अन्य स्टॉक फोटो साइट्स जैसे गैटी प्रति फोटो ज्यादा पैसे देती हैं लेकिन ये एक्सक्लूसिव राइट्स चाहती हैं।

ट्रांसक्रिप्शन
यह कोई ज्यादा क्रिएटिव काम नहीं है लेकिन लेखकों के लिए पैसे कमाने का जरिया तो बन ही चुका है। अगर आप फास्ट और एक्यूरेट टाइपिंग कर सकते हैं तो आप भी इस फील्ड में पैसे कमा सकते हैं। लैपटॉप, वाई-फाई, हेडफोन हो तो ट्रांसक्रिप्शन कहीं भी किया जा सकता है।

कॉपी एडिट करें
अगर आप कॉपी एडिटिंग के काम में अच्छे हैं तो बतौर कॉपी एडिटर आपको लिखित सामग्री का रिव्यू करना होगा, उसकी फैक्चुअल एक्यूरेसी, स्पैलिंग मिस्टेक्स, ग्रामर आदि जांचनी होगी। बतौर कॉपी एडिटर प्रिंट मैगजीन, बेव कॉपी, फाइनेंशियल रिपोट्र्स पर काम करें।

वर्चुअल ट्यूटर
आज फेसटाइम, स्काइप, गूगल हैंगआउट और ऐसी ही दूसरी कई तकनीक से स्टूडेंट्स से कम्यूनिकेट करके आप वर्चुअल ट्यूटर बन सकते हैं। ज्यादातर ट्यूटरिंग कंपनीज एक सब्जेक्ट विशेष में विशेषज्ञ ढूंढती हैं। वे सुविधाजनक ऑनलाइन ट्रेनिंग मॉड्यूल्स भी उपलब्ध कराती हैं और चाहें तो ज्वॉइन करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KBiAe2

गूगल: साथी कर्मचारियों के साथ अच्छी तरह से पेश नहीं आने पर हो सकता है डिमोशन

गूगल की ओर से अपने कर्मचारियों को चेतावनी जारी की गई है कि उनके द्वारा साथी कर्मचारियों से अच्छी तरह से पेश नहीं आने पर उनका डिमोशन किया जा सकता है। कर्मचारी एक-दूसरे के साथ कैसे व्यवहार करें, इसी पर कंपनी का काफी समय खर्च हुआ है। कंपनी ने साथी कर्मचारियों को आपस में सही सलीके से बात करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। गूगल में इसकी शुरुआत इंटरनल एम्प्लॉयी कम्युनिटी मैसेज बोर्ड से की गई है।


ऐसा व्यवहार माना जाएगा गलत
गूगल के कर्मचारियों को नए निर्देशों में चेतावनी दी गई है कि यदि वो सहकर्मियों के साथ गलत व्यवहार करते हैं तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी जिसकी तहत उनका डिमोशन किया जा सकता है। किसी साथी एंप्लॉयी पर व्यक्त्गित रूप से गलत टिप्पणी या ऐसा कंटेंट पोस्ट करना जो कंपनी के मूल्यों के विपरीत है और काम के वातावरण के लिए खतरा हैं उसको गलत व्यवहार की श्रेणी में रखा जाएगा। इनमें बातचीत के दौरान गूगल की वैल्यूज को दिमाग में रखना, अपनी ओर से कंपनी में सभी के लिए उत्कृष्ट माहौल तैयार करना, सहयोगी कर्मचारियों को पसंद न आने वाली बातचीत को मैसेज बोर्ड पर जगह न देना और अपने शब्दों और उनके असर पर ध्यान देने जैसे मुद्दे शामिल हैं।


जेम्स डेमोर को कर चुकी है बाहर
गौरतलब है कि गूगल ने 2017 में इंजीनियर जेम्स डेमोर को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था क्योंकि उन्होंने कहा था कि इंजीनियरिंग में महिलाएं कम उपयुक्त है। यहां तो पुरुषों को ही होना चाहिए। इस बयान की वजह से गूगल को देश-दुनिया में आलोचना झेलनी पड़ी थी। इसके बाद सिलिकॉन वैली में इस पर बहस छिड़ गई कि यहां महिलाओं के साथ भेदभाव होता है। इसके बाद यह तनाव मैसेज बोर्ड्स तक पहुंच गया और उनकी छुट्टी करनी पड़ी। हाल ही में एक कर्मचारी ने साथियों के साथ मिलकर यह अभियान चलाया कि गूगल अमरीकी सेना के लिए प्रोजेक्ट नहीं बनाए। इसके बाद सीईओ सुंदर पिचाई को भी लोगों के सामने आकर यह बात माननी पड़ी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KrsCCA

परिवार की असफलता का आइना

स्वाति

आप भी बलात्कार में हिन्दू-मुस्लिम देखती हैं.. आपने वो कविता लिखी, उसमें इरफ़ान नाम लिखा"!! कभी कभी ना चाहते हुए भी स्पष्टीकरण देना पड़ता है.. नहीं मैं किसी अपराध में धर्म जाति नहीं देखती जब तक वह धर्म या जाति के प्रभावों में लिप्त ना हो.. बलात्कार को कभी भी categorise करना गलत ही है..मगर हाँ मैं बलात्कार में मीडिया और लोगों का रुख जरूर देखती हूँ..किस बलात्कार पर क्या हेडलाइन होता है और कौन कहाँ से क्या प्रतिक्रिया करता है इस पर पैनी नजर जरूर रहती है..होनी भी चाहिए..तभी कहती हूँ बलात्कार सामाजिक समस्या है, राजनैतिक नहीं..बलात्कार समाज की मूल इकाई परिवार की असफलता का आइना है..राजनैतिक इच्छाशक्ति की कमी बाद की वजह है..

अब आते हैं जाति धर्म के बलात्कार वाली प्रतिक्रिया पर.. किसी भी दलित या मुस्लिम के बलात्कार पर राजनैतिक हलचल क्या होती है? मिडिया इसे कितने प्रमुखता से छापती है? नाम गांव पते के साथ..कठुआ की गूंज हॉलीवुड, पाकिस्तान और विदेशों तक गूंजी थी..कैसे और क्यों? क्या सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि बच्ची मुस्लिम थी? कठुआ पर नींद लगभग डेढ़ महीने बाद कैसे खुली थी और जिस पर आरोप है उनमें से एक प्रत्यक्ष प्रमाण के साथ घटना के समय कठुआ में मौजूद नहीं था. जिनलोगों ने विरोध किया था जिसमें मैं भी शामिल हूँ सिर्फ इसी बात पर आपत्ति की थी और करनी भी चाहिए..

जब नॉट इन माई नेम होता है तब दर्द होता है..क्योंकि उन सारे अपराधों के शिकार दूसरे भी हैं जिनके दर्द पर ना तो कैंडल जलता है ना स्क्रीन काली होती है ना किसी को डर लगता है ना ही कोई अवार्ड वापस करता है..तो खून इसी बात पर खौलता है.. बलात्कार पर नहीं बल्कि रुख पर हिन्दू मुस्लिम करना पड़ता है.. अपराधी में भेद भाव करने वालों को उन्हीं के भाषा में प्रत्युत्तर देना शायद लोगों को रास नहीं आता मगर कलम उठाई है तो संतुलन ही रहेगा.. ना तो तुष्टिकरण में झुकेगा ना गलत पर आँख मूंदा जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KlN3k5

आईटी में हैं तो स्किल्स सुधारें

अब दुनिया में तेजी से बड़े-बड़े बदलाव हो रहे हैं। तकनीक का विकास बहुत तेज हो रहा है। ऐसे में आईटी प्रोफेशनल्स के लिए जरूरी हो गया है कि वे अपनी स्किल्स को मजबूत करें। कंपनियों के साथ एम्प्लॉइज के लिए महत्वपूर्ण हो गया है कि वे बदलते माहौल में ढलने की कोशिश करें। जानते हैं कि आईटी प्रोफेशनल्स किस तरह से नई स्किल्स सीख सकते हैं-

दुबारा सीखें

अगर आप आईटी प्रोफेशनल हैं तो आपके लिए सेल्फ अपग्रेडेशन बहुत जरूरी है। आपको लेटेस्ट बदलावों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। आईटी सेक्टर में काम कर रहे लोग ऑटोमेशन से डरे हुए हैं। ऑटोमेशन द्वारा पैदा हुई चुनौतियों को समझना चाहिए और उनका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आपके अंदर बदलाव की इच्छा होनी चाहिए।

ऑनलाइन कोर्स

मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (एमओओसी) एम्प्लॉइज को सबसे आगे रहने में मदद कर सकते हैं। इन कोर्सेज की मदद से आईटी प्रोफेशनल्स जॉब के दौरान नई टेक्नोलॉजीज के बारे में अपडेट रहते हैं। ये कोर्सेज सबसे अच्छे वैश्विक संस्थानों द्वारा ऑफर किए जाते हैं। इन कोर्सेज के माध्यम से आपको सीखने में फ्लेक्सिबिलिटी भी बनी रहती है। इनसे आपको काफी फायदा होता है।

पार्ट टाइम काम करें

अगर आप काम नहीं कर रहे हैं तो ऐसे प्रोजेक्ट्स हाथ में लें, जहां पर आप अतिरिक्ति स्किल्स सीख सकते हैं। यह सब कुछ फ्री में हो जाता है। आपने जो कुछ भी थ्योरी में पढ़ा है, उसे रियल लाइफ में अप्लाई करने से ही आप सीख पाते हैं। इसलिए आपको कंपनियों के अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम्स में हिस्सा लेना चाहिए। जो काम कर रहे हैं, वे ऑफिस के समय के बाद या छुट्टियों में सीख सकते हैं। पार्ट टाइम काम करने से आपके समय का सदुपयोग भी हो जाता है।

अनुभव का महत्व

अगर आप अनुभव से सीखते हैं या काम के दौरान कोई स्किल प्राप्त करते हैं तो आपका कोई विकल्प नहीं हो सकता। सबसे अच्छा यही है कि आप करके सीखें और टीम में बेस्ट आईटी टैलेंट के साथ कनेक्ट हों। सीखने के लिए किसी से सवाल पूछने में न शर्माएं। यदि आपके सामने कोई नया असाइनमेंट आता है तो इसे एक्सप्लोर करें। हो सकता है कि इसके लिए आपको कुछ समय ज्यादा देना पड़े या कुछ पढऩा पड़े, पर आपको इसका काफी फायदा मिलता है। अलग-अलग प्रोजेक्ट से नई-नई चीजें सीखते रहें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KvI0Np