RRB Group D Exam 2021 : भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की राह देख रहे कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप 'डी' के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जल्द ऑनलाइन परीक्षा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। एक बार तारीख जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि किस कैंडिडेट का एग्जाम कब होना है और एडमिट कार्ड कब तक जारी कर दिए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि RRB ग्रुप D लिए कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए जल्द ही ऑनलाइन परीक्षा शुरू करने जा रहा है।
जल्द जारी होगी परीक्षा तारीख:—
जिन कैंडिडेट्स ने रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के तहत ग्रुप डी की भर्ती के लिए आवेदन किया था उनके कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की तारीख जल्द ही जारी की जा सकती हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड, यात्रा पास और अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम का पूरा कार्यक्रम https://ift.tt/3gdEPYA पर जारी किया जाएगा। एग्जाम से 4 दिन पहले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड भी रिलीज़ कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के चलते एग्जाम कई फेज़ में आयोजित होंगे।
यह भी पढ़ें :— पंजाब प्री प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
परीक्षा का लंबे समय से इंतजार:—
उम्मीदवार लंबे समय से इस परीक्षा के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। RRB Group D भर्ती नोटिफिकेशन मार्च 2019 में जारी किया गया था। इसके लिए पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षाएं अभी शुरू नहीं हुई हैं। दिसंबर 2020 में बोर्ड ने नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि एग्जाम अप्रैल में शुरू होंगे। महामारी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए परीक्षा को आगे बढ़ाने को फैसला किया गया।
यह भी पढ़ें :— ICAR AIEEA UG Answer Key 2021: यूजी एंट्रेंस परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
How To Download RRB Group D Admit Card 2021
— उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर Subject नाम के बॉक्स में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव करा दिया जाएगा।
— इसके अलावा होमपेज पर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक को फ्लैश मोड में भी उपलब्ध कराया जा सकता है।
— ज्यादा और लेटेस्ट जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नजर बनाए रखें।
यह भी पढ़ें :— RSMSSB Recruitment 2021: कंप्यूटर के लिए 250 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल्स
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hGZdmt
No comments:
Post a Comment