Thursday, September 23, 2021

NCRTC Recruitment 2021: एनसीआर ट्रांसपोर्ट में 226 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

NCRTC Recruitment 2021: नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने अपनी वेबसाइट पर तकनीशियन और अन्य पदों की कुल 226 रिक्तियों के लिए एक भर्ती विज्ञापन जारी किया है। उसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर, 2021 को समाप्त होने वाली है। यहां इन रिक्तियों के बारे में अधिक जानकारी दी गई है।
आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां करें क्लिक :—
https://images.static-collegedunia.com/public/image/53b62055e68fd97926568819b555ce69.pdf

ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे स्वीकार:—
एनसीआरटीसी भर्ती 2021 वर्तमान में अनुबंध के आधार पर रखरखाव सहयोगी, प्रोग्रामिंग एसोसिएट, तकनीशियन, स्टेशन नियंत्रक / ट्रेन ऑपरेटर / यातायात आदि जैसे विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। प्रासंगिक अनुशासन / व्यापार में डिप्लोमा और आईटीआई योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:—
निगम ने 15 सितंबर, 2021 भर्ती प्रक्रिया को संशोधित किया है। इससे पहले, एनसीआरटीसी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 थी, हालांकि, आवेदन जमा करने की संशोधित समय सीमा 6 अक्टूबर, 2201 है।

इन पदों पर होगी भर्तियां :—
— कुल पदों की संख्या : 226 पदा
— मेटीनेंस एसोसिएट (मैकेनिकल) : 02 पद
— मेटीनेंस एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल) : 36 पद
— मेटीनेंस एसोसिएट (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 22 पद
— मेटीनेंस एसोसिएट (सिविल) : 02 पद
— प्रोग्रामिंग एसोसिएट : 04 पद
— इलेक्ट्रिशियन : 43 पद
— इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक : 27 पद
— टेक्नीशियन एयर कंडिशनिंग एंड रेफ्रीजेरेशन : 03 पद
— फिटर : 18 पद
— वेल्डर : 02 पद
— स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर : 67 पद

 

आवेदन प्रक्रिया:—
एनसीआरटीसी भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल के साथ खुद को पंजीकृत करने की आवश्यकता है। एनसीआरटीसी पंजीकरण फॉर्म का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

NCRTC Recruitment 2021 Registration Direct Link—
https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/31582/73209/Registration.html

NCRTC Recruitment 2021 Login Direct Link—
https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/31582/73209/login.html



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3AFyQV9

No comments:

Post a Comment